देश के कई राज्यों में इस वक्त मॉनसून सक्रिय हो गया है. इससे कहीं खेतों में हरियाली है, तो कहीं शहरों की सड़कें दरिया बनी हुई हैं. इसी बीच दिल्ली-NCR में भी मॉनसून ने अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है. कई दिनों के इंतजार के बाद दिल्ली-NCR में बुधवार को झमाझम बारिश हुई. बता दें कि बीते कई दिनों से दिल्लीवासी उमस से परेशान थे और अच्छी बारिश की राह देख रहे थे. उनका इंतजार अब खत्म हो गया है. वहीं, दूसरी ओर, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा जैसे राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.
इस बीच आइए जान लेते हैं आज कैसा रहेगा देशभर में मौसम का हाल. दिल्ली-NCR में आज भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. साथ ही आज मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-NCR में बारिश का सिलसिला 15 जुलाई तक जारी रह सकता है. इस दौरान तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश होने का भी अनुमान है. दिल्ली-NCR में हुई जोरदार बारिश के बाद मौसम विभाग ने 10 जुलाई के लिए ताजा पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें यूपी-बिहार समेत देश के कई राज्यों में तेज बारिश और तूफान की चेतावनी जारी की गई है.
खासकर पहाड़ी इलाकों में बारिश मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. ऐसे में लोगों से इस दौरान सावधानी बरतने की अपील की गई है. इस मूसलाधार बारिश के चलते कुछ राज्यों में नदियों का जलस्तर काफी बढ़ सकता है, जिससे बाढ़ की आशंका जताई जा रही है. वहीं, पहाड़ी राज्यों खासकर हिमाचल प्रदेश में तो लोगों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि, मैदानी इलाकों में किसानों के लिए राहत की खबर है, क्योंकि धान रोपने के लिए यह बारिश संजीवनी साबित हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अगले छह दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं. यूपी में लखनऊ, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गोरखपुर, वाराणसी सहित 15 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. वहीं, बिजली गिरने का खतरा भी है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
बात करें पड़ोसी राज्य बिहार कि तो बिहार में खासकर उत्तर बिहार में बीते कुछ दिनों से मॉनसून की चाल सुस्त पड़ी हुई थी, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई थी. लेकिन, बीते दिन बुधवार को बादलों ने फिर से डेरा जमाना शुरू कर दिया है. ऐसे में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, बिहार के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले 4-5 दिनों में यहां तेज बारिश, बिजली और तेज हवाओं का सिलसिला जारी रह सकता है.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।