Hindi News
›
Video
›
India News
›
Jamaluddin Alias Chhangur Baba: ADG Law and Order Amitabh Yash's sensational revelation on Chhangur Baba!
{"_id":"6870379d0b804e0e710f5743","slug":"jamaluddin-alias-chhangur-baba-adg-law-and-order-amitabh-yash-s-sensational-revelation-on-chhangur-baba-2025-07-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jamaluddin Alias Chhangur Baba: छांगुर बाबा पर ADG कानून-व्यवस्था अमिताभ यश का सनसनीखेज खुलासा!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Jamaluddin Alias Chhangur Baba: छांगुर बाबा पर ADG कानून-व्यवस्था अमिताभ यश का सनसनीखेज खुलासा!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Fri, 11 Jul 2025 03:28 AM IST
उत्तर प्रदेश एटीएस ने प्रदेश भर में चल रहे एक बड़े धर्मांतरण रैकेट का पर्दाफाश करते हुए कथित बाबा छांगुर और उसकी मुख्य सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को 7 दिन की रिमांड पर ले लिया है। इन दोनों से पूछताछ के दौरान गिरोह के नेटवर्क, धनशोधन, और अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्तियों की जानकारी जुटाई जाएगी। इस संबंध में उत्तर प्रदेश के एडीजी (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे प्रकरण की जानकारी साझा की।
प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि छांगुर बाबा और उसकी टीम पिछले 15 वर्षों से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सक्रिय है। यह गिरोह झूठे धार्मिक प्रलोभनों, चमत्कारों और झाड़ फूंक के ज़रिए लोगों को अपने प्रभाव में लेकर उनका जबरन या छलपूर्वक धर्मांतरण करवा रहा था। बाबा खुद को 'धार्मिक गुरु' बताकर भोले-भाले लोगों को भ्रमित करता था, जबकि उसकी सहयोगी नसरीन योजना बनाकर उन लोगों को मानसिक रूप से तैयार करती थी।
उन्होंने बताया कि रिमांड के दौरान उनसे उनके नेटवर्क, पैसों के लेन-देन और अवैध संपत्तियों के बारे में पूछताछ की जाएगी। साथ ही उनकी अवैध संपत्तियों को जब्त और ध्वस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी।
ADG ने बताया कि गिरोह पिछले 15 वर्षों से सक्रिय था और सुनियोजित तरीके से धर्मांतरण करवा रहा था। जिन लोगों के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में मोहम्मद अहमद नामक व्यक्ति का नाम भी सामने आया है। ATS अब उसकी भूमिका की जांच कर रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमिताभ यश ने यह भी बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस केस से जुड़ी FIR की कॉपी ATS से मांगी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।