Hindi News
›
Video
›
India News
›
Radhika Yadav Murder case Father Deepak yadav killed his daughter reason
{"_id":"6870dee6b980435194010e09","slug":"radhika-yadav-murder-case-father-deepak-yadav-killed-his-daughter-reason-2025-07-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Radhika Yadav: बेटी को पिता ने पीठ में मारी तीन गोलियां, क्या कोई बाप ऐसा कर सकता है?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Radhika Yadav: बेटी को पिता ने पीठ में मारी तीन गोलियां, क्या कोई बाप ऐसा कर सकता है?
वीडियो डेस्क/ अमर उजाला डॉट कॉम Published by: पल्लवी कश्यप Updated Fri, 11 Jul 2025 03:22 PM IST
समाज में एक बात कहते हैं।..कहते हैं बेटियां बाप को बड़ी प्यारी होती हैं। पिता बेटों से ज्यादा बेटियों से लाड लगाते हैं। लेकिन राधिका के पिता के सिर पर कौन सा खून सवार था कि बेटी को गोली मारने से पहले एक बार भी हाथ नहीं कांपे होंगे। यही सवाल है कि क्या एक पिता छोटी सी बात पर बेटी की हत्या कर सकता है। राधिका यादव अभी तक 18 गोल्ड मेडल जीत चुकी थीं लेकिन, उसे क्या पता था कि उसके पिता ही उसके सपनों को चकनाचूर कर देंगे। 10 जुलाई को राधिका घर पर खाना बना रही थी, इसी दौरान उसके पिता ने पीछे से गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी। बताया गया वारदात के दौरान राधिका की मां भी घर पर ही थी। तो मां ने पिता को क्यों नहीं रोका? बात इतनी कैसे बढ़ गई कि संतान की जान इतनी आसानी से ले ली गई। पिता दीपक यादव ने बेटी राधिका को पीठ में 3 गोलियां मारी, जब वो रसोई में खाना बना रही थी. अलग फ्लोर पर रहने वाले दीपक के भाई और राधिका के चाचा आवाज सुनकर आए तो उन्होंने देखा कि राधिका फर्श पर पड़ी है और रिवाल्वर साथ वाले ड्राइंग रूम में पड़ी हुई है. हर दिन की तरह 10 जुलाई को बेटी राधिका किचन में खाना बना रही थी। पिता के सिर पर तबसे ही खून सवार था जब से उसे लोगों ने कहना शुरु कर दिया कि तुम बेटी की कमाई खाते हो। शुरूआती पूछताछ में 49 वर्षीय दीपक यादव (राधिका के पिता) ने हत्या की बात कबूल कर ली, उसने बताया कि उसके गांव के लोग उसे बेटी की कमाई पर निर्भर रहने के लिए ताना मारते थे. जिसके बाद दीपक ने बेटी को टेनिस एकेडमी बंद करने के लिए कहा था. दरअसल राधिका यादव को टेनिस खेलते हुए कंधे में एक चोट लगी थी, जिसके कारण उसे अपनी प्रैक्टिस रोकनी पड़ी थी. पूरी तरह टेनिस को छोड़ने की बजाय उन्होंने एक टेनिस अकैडमी खोल ली. उसके पिता जब एक बार गांव गए तो किसी ने उन्हें ताना मारा कि बेटी की कमाई खा रहा है, जिसके बाद दीपक ने बेटी से अकैडमी बंद करने के लिए कहा था. दीपक यादव अपनी बेटी द्वारा बनाए गए एक म्यूजिक वीडियो से बहुत ज्यादा गुस्सा थे. ये वीडियो कलाकार INAAM का गाना 'कारवां' था, जिसे प्रोडूस किया था जीशान अहमद ने और एक साल पहले रिलीज़ हुआ था. इस वीडियो में राधिका भी INAAM के साथ कई सीन में नजर आईं थी. दीपक यादव को बेटी राधिका यादव का म्यूजिक वीडियो पसंद नहीं आया था, उन्होंने बेटी से कहा था कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम से डिलीट कर दें. लेकिन सोशल मीडिया पर अपना नाम बनाने का सपना देख रही राधिका ने इससे मना कर दिया. इस वीडियो ने पिता-पुत्री के बीच तनाव पैदा कर दिया.आरोपी पिता ने कबूल किया है कि उसने अपनी बेटी को पीठ में 3 गोलियां मारी, जब वह रसोई में खाना बना रही थी. अलग फ्लोर पर रहने वाले दीपक के भाई और राधिका के चाचा आवाज सुनकर आए तो उन्होंने देखा कि राधिका फर्श पर पड़ी है और रिवाल्वर साथ वाले ड्राइंग रूम में पड़ी हुई है. उसके चाचा उसे हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. राधिका यादव एक उभरती हुई भारतीय टेनिस खिलाड़ी थीं, जिनका जन्म 23 मार्च 2000 को हुआ था। उन्होंने इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) की डबल्स रैंकिंग में 113वां स्थान प्राप्त किया था और हरियाणा की महिला डबल्स श्रेणी में वह पांचवें स्थान पर रहीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।