Hindi News
›
Video
›
India News
›
Kanwar Yatra 2025: In view of the Kanwar Yatra, the administration has made strong preparations, there will be
{"_id":"6871948ce8bc89d5240e29e3","slug":"kanwar-yatra-2025-in-view-of-the-kanwar-yatra-the-administration-has-made-strong-preparations-there-will-be-2025-07-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा के मद्देनजर प्रशासन ने की पुख्ता तैयारी, होगी कड़ी निगरानी!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा के मद्देनजर प्रशासन ने की पुख्ता तैयारी, होगी कड़ी निगरानी!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sat, 12 Jul 2025 04:17 AM IST
कांवड़ यात्रा 2025 को देखते हुए यातायात संबंधी सलाह जारी की है. गौतमबुद्ध नगर में कांवड़ियों की सुगम और सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए, दिल्ली से गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, मुरादाबाद और अन्य आस-पास के क्षेत्रों की ओर जाने वाले भारी, मध्यम और हल्के व्यावसायिक मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा.
दरअसल यूपी में कांवड़ यात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था पर ADCP ट्रैफिक सच्चिदानंद ने बताया, "गाजियाबाद में तीन मेन कांवड़ रूट हैं... 11 जुलाई ये भारी वाहनों का डायवर्जन कर दिया गया है। गाजियाबाद से लगे बॉर्डर से जो भी भारी वाहन पहले प्रवेश करते थे अब वे प्रवेश नहीं करेंगे। भारी वाहन चौधरी चरण सिंह मार्ग से गाजीपुर बॉर्डर और यूपी गेट प्रवेश करते हुए NH9 से सीधे डासना इंटरसेक्शन आएंगे और यहां से ईस्टर्न पेरिफेरल ये होते हुए गंतव्य स्थान की ओर जाएंगे... ये डायवर्जन 25 जुलाई तक लागू रहेगा। छोटे वाहनों के लिए डायवर्जन 17 जुलाई से लागू होगा।"
वहीं संभल के ASP राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया, सावन की शुरूआत हो गई है और कांवड़ियों का आवागमन भी शुरू हो गया है। हम पूरे रूट पर सर्वे कर रहे हैं कि कहीं कोई समस्या तो नहीं है। हम ड्रोन से भी निगरानी कर रहे हैं। हर जगह ड्यूटी लगा दी गई है। साफ-सफाई कर दी गई है। हमने रिजर्व फोर्स रखी है।"
हाईवे पर कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए करीब 100 स्थानों पर पुलिस तैनात की गई है। हालांकि, शुक्रवार को भी हाईवे पर कांवड़ियों की भीड़ नहीं रही। इसके चलते हाईवे पर यातायात सुचारू रहा। देर रात तक हाईवे की दोनों लेन पर वाहन दौड़ते रहे। पुलिस के मुताबिक कांवड़ियों की भीड़ बढ़ने पर शनिवार रात से हाईवे पर रूट डायवर्जन किया जा सकता है। सुरक्षा के लिहाज से डीएम, एसपी और एएसपी ने अधीनस्थों को कड़े दिशा निर्देश दिए हैं। ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने से रोकी जा सके। प्रशासन ने अपने तरफ से लगभग पूरी तैयारी कर ली है। अब जैसे- जैसे कांवड़ियों की संख्या बढ़ती जाएगी प्रशासन अपनी तैयारी को और मजबूत करता चला जाएगा ।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।