Hindi News
›
Video
›
India News
›
Radhika Yadav Murder: New twist in tennis player Radhika Yadav murder case, father is misleading the police!
{"_id":"68716056acb366f2180970cf","slug":"radhika-yadav-murder-new-twist-in-tennis-player-radhika-yadav-murder-case-father-is-misleading-the-police-2025-07-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"Radhika Yadav Murder: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड में नया मोड़ पिता कर रहा पुलिस को गुमराह!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Radhika Yadav Murder: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड में नया मोड़ पिता कर रहा पुलिस को गुमराह!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sat, 12 Jul 2025 12:34 AM IST
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम के पॉश इलाके सुशांत लोक में 25 साल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या की वारदात ने सभी को सन्न कर दिया. हत्या का आरोप उसके 49 वर्षीय पिता दीपक यादव पर है. कोर्ट ने शुक्रवार को उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. कोर्ट में पुलिस ने कहा कि रिवॉल्वर मिल गई है, गोलियां रिकवर करना बाकी है. सोशल मीडिया की भी जांच करनी है. इस बीच घर वालों ने राधिका को अंतिम विदाई दी. गुरुग्राम के वजीराबाद गांव में राधिका का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान उसका भाई और चाचा समेत परिवार और आसपास के लोग मौजूद रहे. राधिका के अंतिम संस्कार के दौरान उसका भाई राधिका-राधिका चिल्लाया.
इस बीच बड़ा सवाल है कि आखिर पिता ने उसकी हत्या क्यों की? पुलिस के मुताबिक, दीपक यादव बार-बार बयान बदल रहा है. पहले उसने दावा किया कि राधिका पर पांच राउंड गोली चलाई, इसमें से तीन राउंड उसके शरीर पर लगा. हालांकि पोस्टमॉर्टम करने वाली डॉक्टरों की टीम के डॉ. दीपक माथुर ने बताया कि राधिका यादव के शरीर से चार गोलियां निकाली गई हैं. पुलिस के मुताबिक, दीपक ने बताया कि वो बेटी राधिका के टेनिस अकादमी खोलने से नाराज था. उसने कई बार अपनी बेटी को समझाया, लेकिन राधिका नहीं मानी. सेक्टर 57 के थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि दीपक ने दावा किया कि उसे आस-पड़ोस के लोग कहते थे कि बेटी की कमाई खाते हो. इसी वजह से वो तनाव में था. यही नहीं दीपक ने ये भी दावा किया कि सोशल मीडिया पर राधिका यादव के रील बनाने से भी वो परेशान था. रील बनाना उसे पसंद नहीं था. पुलिस इन दावों की भी जांच कर रही है. हालांकि राधिका के साथ खेलने वाले और ट्रेनिंग लेने वाले लोगों का कहना है कि राधिका के साथ उसके पिता दीपक अक्सर आते थे, कभी कोई तनाव नहीं दिखा.
ऐसे में सवाल उठता है कि अचानक घर में ऐसा क्या हुआ कि उसने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है. पुलिस ने दावा किया, ''दीपक ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और बताया कि उसे अपनी बेटी द्वारा टेनिस अकादमी संचालित करने पर आपत्ति थी, जिसे लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़ा भी हुआ था.'' इस बीच राधिका यादव के एक गाने का वीडियो सामने आया है. इसके बोल हैं, ''कारवां चलता रहा मेरा, दिन भी यूँ ढलता रहा मेरा..फिर तुम्हारी याद आई हमको, रो गए हम सोच करके तुमको...'' ये गाना जून 2024 में एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि हो सकता है कि इस गाने के वीडियो की वजह से घर में तनाव पैदा हुआ हो. पुलिस के सामने सवाल है कि जब पिता ने राधिका यादव को गोली मारी तो घर में मां क्या कर रही थी? राधिका के चाचा कुलदीप यादव की ओर से दी गई पुलिस शिकायत के आधार पर दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, घटना के समय राधिका की मां मंजू यादव मकान की पहली मंजिल पर ही मौजूद थीं. सूत्रों ने बताया कि राधिका की मां ने कहा है कि वारदात के दौरान वो कमरे में थी, उसे गोली चलने की आवाज सुनाई दी. बुखार होने की वजह से वो आराम कर रही थी जिस वक्त दीपक ने वारदात को अंजाम दिया. मुझे पता नहीं कैसे क्या हुआ. मुझे पता नहीं कि मेरे पति ने मेरी लड़की की हत्या क्यों की. राधिका यादव का कैरेक्टर अच्छा था.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।