Hindi News
›
Video
›
India News
›
Operation Sindoor: Had Pakistan prepared for a nuclear attack on India? Statement by PM Shahbaz Sharif.
{"_id":"68735a3893b2ea9c0b0e6ddf","slug":"operation-sindoor-had-pakistan-prepared-for-a-nuclear-attack-on-india-statement-by-pm-shahbaz-sharif-2025-07-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Operation Sindoor: Pakistan ने भारत पर परमाणु हमले की कर ली थी तैयारी? PM शहबाज शरीफ का बयान।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Operation Sindoor: Pakistan ने भारत पर परमाणु हमले की कर ली थी तैयारी? PM शहबाज शरीफ का बयान।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Sun, 13 Jul 2025 12:33 PM IST
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम केवल शांतिपूर्ण उद्देश्यों और आत्मरक्षा के लिए है, न कि आक्रामकता दिखाने के लिए। उन्होंने हाल ही में भारत के साथ हुए चार दिवसीय सैन्य संघर्ष का भी जिक्र किया। शरीफ ने बताया कि इसमें 55 पाकिस्तानी नागरिक मारे गए, लेकिन पाकिस्तान ने पूरी ताकत से जवाब दिया। इस्लामाबाद में छात्रों को संबोधित करने के दौरान शरीफ ने ये बातें कहीं। बता दें कि भारत ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की नृशंस हत्या के बाद सात मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था। भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (POJK) में नौ आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की थी।
पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता को लेकर कयासबाजी का दौर लगातार चलता रहता है. सत्ता परिवर्तन की संभावनाओं के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के साथ हाल के संघर्ष के दौरान परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की किसी भी संभावना को खारिज कर दिया और कहा कि उनके देश का परमाणु कार्यक्रम (Nuclear Programme) “शांतिपूर्ण गतिविधियों और आत्मरक्षा” के लिए है. शरीफ ने शनिवार को यह टिप्पणी राजधानी इस्लामाबाद में पाकिस्तानी छात्रों के एक समूह को संबोधित करते हुए की. मई में 4 दिनों तक चले सैन्य संघर्ष का जिक्र करते हुए, पीएम शरीफ ने कहा कि भारतीय सैन्य हमलों में 55 पाकिस्तानी नागरिक मारे गए थे. हालांकि, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान की ओर से इस हमले का पूरी ताकत से जवाब दिया गया.
संघर्ष के दौरान परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की संभावना के बारे में पूछे जाने पर, प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा, “पाकिस्तान का न्यूक्लियर प्रोग्राम पूरी तरह से शांतिपूर्ण उद्देश्यों और देश की रक्षा के लिए है, न कि आक्रामकता के लिए.”भारत और पाकिस्तान के बीच यह सैन्य संघर्ष तक शुरू हुआ. जब भारत ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे, के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकी ढांचों को निशाना बनाकर ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था.ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने 7 मई को, 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए, जिनमें बहावलपुर भी शामिल है, जिसे जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन का मुख्य गढ़ माना जाता है.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।