Hindi News
›
Video
›
India News
›
What did actor Inamul say on the murder of tennis player Radhika Yadav?
{"_id":"687254226f654a26880aebad","slug":"what-did-actor-inamul-say-on-the-murder-of-tennis-player-radhika-yadav-2025-07-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या पर एक्टर एक्टर इनामुल ने क्या कहा?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या पर एक्टर एक्टर इनामुल ने क्या कहा?
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Sat, 12 Jul 2025 05:55 PM IST
गुरुग्राम की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। 25 वर्षीय राधिका को उसके ही पिता दीपक यादव ने 10 जुलाई को चार गोलियां मार दीं। गोली उसकी पीठ में मारी गई- जहां कोई मुकाबला नहीं होता, बस निशाना होता है। यह कहानी सिर्फ एक बेटी की हत्या की नहीं, बल्कि एक ऐसे परिवार की है, जहां बेटी का सपना ‘परिवार की मर्यादा’ से टकरा गया।
मामले की जांच जारी है, लेकिन अब इस ट्रेजेडी में एक म्यूजिक वीडियो और एक युवक का नाम भी जुड़ गया है, जिससे सोशल मीडिया पर बहस का तूफान खड़ा हो गया है।
गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित सुशांतलोक-2 में 10 जुलाई की सुबह करीब 11:30 बजे राधिका यादव की उसके ही पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी। शुरुआती जांच के मुताबिक, राधिका द्वारा टेनिस अकादमी खोलने और उसे स्वतंत्र रूप से चलाने से पिता नाराज था। राधिका के चाचा कुलदीप और चचेरे भाई उसे तुरंत एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि हत्या के लिए पिता ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर का इस्तेमाल किया, जो वैध थी लेकिन इस तरह के अंजाम के लिए नहीं।
राधिका यादव एक राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी थीं। उन्होंने कई टूर्नामेंट्स में पदक जीते थे। लेकिन कुछ माह पहले कंधे की चोट के कारण उन्हें खेल से ब्रेक लेना पड़ा।
इसी दौरान उन्होंने वजीराबाद गांव में एक टेनिस अकादमी शुरू की, जहां वह बच्चों को टेनिस सिखाने लगीं। यहीं से घर में विवाद की चिंगारी शुरू हुई।
परिवार वालों, खासकर पिता दीपक यादव को बेटी का यह कदम स्वीकार नहीं था। उन्हें लगता था कि यह काम ‘घर की लड़की’ को शोभा नहीं देता। यह मानसिकता ही राधिका की मौत की सबसे बड़ी वजह बन गई।
इस बीच राधिका यादव का नाम एक म्यूजिक वीडियो में दिखे युवक इनाम-उल-हक से जोड़ा जाने लगा। यह वीडियो तीन मिनट का है और हाल ही में शूट किया गया था।
हालांकि इनाम-उल-हक, जो कि इस समय दुबई में हैं, ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि “मैं राधिका से सिर्फ दो बार मिला हूं, एक बार टेनिस प्रीमियर लीग के दौरान और दूसरी बार म्यूजिक वीडियो शूटिंग में।”
इनाम ने बताया कि राधिका को अचानक शामिल किया गया था क्योंकि जिस एक्ट्रेस को वीडियो में काम करना था, उसने आखिरी समय पर मना कर दिया। टीम ने राधिका से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क किया और उन्हें शूट के लिए आमंत्रित किया।
इनाम ने आगे कहा – “राधिका शूटिंग के दौरान अपनी मां के साथ आई थीं। उन्होंने कहा था कि उनके पिता को गाना पसंद आया है, इसका मतलब उन्होंने पिता से भी इजाज़त ली थी। शूटिंग एक प्रोफेशनल माहौल में हुई थी।”
उन्होंने यह भी बताया कि गाना अपेक्षित लोकप्रियता नहीं हासिल कर पाया, इसलिए उन्होंने उसे हटाने का विचार किया, लेकिन अभी वीडियो उपलब्ध है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि “इस पूरे मामले का मुझसे कोई लेना-देना नहीं है। इसे हिंदू-मुस्लिम एंगल देना बेहद दुखद है।”
इनाम के मुताबिक, राधिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को कई बार डिएक्टिवेट और रिएक्टिवेट किया।
यह पहलू बताता है कि शायद राधिका मानसिक रूप से भी किसी दबाव में थीं।
वह अपने करियर को लेकर गंभीर थीं लेकिन घर का माहौल उन्हें बार-बार पीछे खींच रहा था।
यह वही समाज है जहां बेटियों को बाहर निकलने की इजाज़त दी जाती है लेकिन उसकी शर्तें परिवार तय करता है।
राधिका की म्यूजिक वीडियो में मौजूदगी को लेकर कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने धार्मिक एंगल जोड़ना शुरू कर दिया है।
इनाम ने साफ कहा – “यह सिर्फ एक म्यूजिक वीडियो था। मैंने कई लड़कियों के साथ काम किया है, राधिका भी उन्हीं में से एक थीं। कुछ लोग इस मामले को धर्म के चश्मे से देख रहे हैं, जो बिल्कुल गलत है।”
यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक बेटी की हत्या की घटना पर भी धर्म के चश्मे से राजनीति और घृणा फैलाई जा रही है।
गुरुग्राम पुलिस ने कहा है कि फिलहाल वह पिता दीपक यादव के खिलाफ हत्या के आरोपों पर जांच कर रही है।
इनाम-उल-हक से इस समय कोई पूछताछ नहीं हुई है, लेकिन इनाम ने बयान दिया है कि “अगर किसी जांच अधिकारी का कॉल आता है, तो मैं पूरा सहयोग करूंगा।”
फिलहाल पुलिस इस एंगल को सेकेंडरी मान रही है, लेकिन सोशल मीडिया और मीडिया की दिलचस्पी के चलते इन पहलुओं की भी पड़ताल हो रही है।
राधिका यादव की मौत सिर्फ एक हत्या नहीं है, यह उस सोच की हार है जो आज भी बेटियों की आज़ादी को परिवार की इज़्ज़त से बड़ा नहीं मानती।
राधिका एक खिलाड़ी थी, एक शिक्षक, एक कलाकार बनने की कोशिश कर रही थी। लेकिन उस पर बंदूक तानी गई — क्योंकि वह अपने दम पर खड़ी होना चाहती थी।
अब सवाल यह है कि क्या समाज बदलेगा? या अगली राधिका भी सिर्फ इसलिए मारी जाएगी क्योंकि वह कुछ बनना चाहती थी?
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।