Hindi News
›
Video
›
India News
›
Air India Plane Crash: What happened between the two pilots before the accident? | Boeing 787 | AAIB Report
{"_id":"6871fb98b7e245f287084776","slug":"air-india-plane-crash-what-happened-between-the-two-pilots-before-the-accident-boeing-787-aaib-report-2025-07-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"Air India Plane Crash: हादसे से पहले दोनों पायलटों के बीच क्या बात हुई? | Boeing 787 |AAIB Report","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Air India Plane Crash: हादसे से पहले दोनों पायलटों के बीच क्या बात हुई? | Boeing 787 |AAIB Report
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Sat, 12 Jul 2025 11:37 AM IST
अहमदाबाद विमान हादसे के एक महीने पूरे होने के बाद विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने एक प्राथमिक जांच रिपोर्ट जारी की है। एएआईबी के अनुसार, उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद एयर इंडिया के बोइंग 787-8 विमान के इंजन फ्यूल कंट्रोल स्विच बंद हो गए। एक पायलट ने दूसरे से पूछा कि उसने उड़ान क्यों बंद कर दी, जबकि दूसरे ने जवाब दिया कि उसने ऐसा नहीं किया। विमान के उड़ान भरने के लगभग 30 सेकंड बाद हुई इस घटना पर एएआईबी ने 15-पृष्ठ की रिपोर्ट जारी की है। इसमें एएआईबी ने बताया है कि फ्यूल कंट्रोल स्विच बाद में चालू कर दिए गए थे, लेकिन एक इंजन में गति कम होने की वजह से हादसा रोका नहीं जा सका।
इस दर्दनाक हादसे के एक महीने बाद प्राथमिक रिपोर्ट जारी करते हुए AAIB ने कहा कि विमान के एयर/ग्राउंड सेंसर, एयर मोड में चले गए, जो 08:08:39 UTC पर उड़ान भरने के अनुरूप था। रिपोर्ट में विमान के उन्नत एयरबोर्न फ्लाइट रिकॉर्डर (EAFR) का हवाला देते हुए कहा गया है, "विमान ने लगभग 08:08:42 UTC पर 180 नॉट आईएएस की अधिकतम दर्ज हवाई गति प्राप्त की और उसके तुरंत बाद इंजन 1 और इंजन 2 फ्यूल कटऑफ स्विच 01 सेकंड के समय अंतराल के साथ एक के बाद एक रन से कटऑफ स्थिति में परिवर्तित हो गए।" रिपोर्ट के अनुसार, इंजन N1 और N2 की फ्यूल आपूर्ति बंद होने के कारण उनकी टेक-ऑफ वैल्यू कम होने लगी। रिपोर्ट में कहा गया, "कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डिंग में, एक पायलट दूसरे से पूछता सुनाई देता है कि उसने टेक-ऑफ क्यों किया। दूसरे पायलट ने जवाब दिया कि उसने ऐसा नहीं किया।"
हादसे का विवरण देते हुए, AAIB ने कहा कि एयरपोर्ट से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज में उड़ान भरने के तुरंत बाद शुरुआती चढ़ाई के दौरान रैम एयर टर्बाइन (RAT) को तैनात होते हुए दिखाया गया है। रिपोर्ट में कहा गया, "उड़ान पथ के आसपास कोई महत्वपूर्ण पक्षी गतिविधि नहीं देखी गई। विमान ने एयरपोर्ट की परिधि की दीवार पार करने से पहले ही ऊंचाई खोनी शुरू कर दी।" EAFR के अनुसार, इंजन 1 का ईंधन कट-ऑफ स्विच लगभग 08:08:52 UTC पर CUTOFF से RUN में परिवर्तित हो गया। इसके बाद 08:08:56 UTC पर, इंजन 2 का ईंधन कट-ऑफ स्विच भी CUTOFF से RUN में परिवर्तित हो गया।रिपोर्ट में कहा गया है, "दोनों इंजनों में ईजीटी (निकास गैस तापमान) बढ़ता हुआ देखा गया, जो पुनः प्रज्वलित होने का संकेत था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।