Hindi News
›
Video
›
India News
›
Delhi Kanwar Yatra 2025: Delhi government opened treasury for Kanwar Yatra, got these special facilities for t
{"_id":"6872b9a2fe4325a36105ad71","slug":"delhi-kanwar-yatra-2025-delhi-government-opened-treasury-for-kanwar-yatra-got-these-special-facilities-for-t-2025-07-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Delhi Kanwar Yatra 2025: दिल्ली सरकार ने कांवड़ यात्रा के लिए खोला खजाना, पहली बार मिली ये खास सुविधाएं!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Delhi Kanwar Yatra 2025: दिल्ली सरकार ने कांवड़ यात्रा के लिए खोला खजाना, पहली बार मिली ये खास सुविधाएं!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sun, 13 Jul 2025 01:08 AM IST
दिल्ली सरकार ने इस साल कांवड़ यात्रा के दौरान भोले के भक्तों के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को कांवड़ शिविरों की तैयारियों की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की और बताया कि इस बार रिकॉर्ड 374 संस्थाओं ने शिविर लगाने के लिए आवेदन किए हैं, जबकि पिछले वर्ष यह संख्या मात्र 170 थी. मुख्यमंत्री ने सभी आवेदनों को मंजूरी देने की घोषणा करते हुए कहा कि यह लोगों के विश्वास और सरकार की पारदर्शी व्यवस्था का परिणाम है.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि पहली बार शिविर स्वीकृति की प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी बनाया गया है. सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए आवेदनों को मात्र 48 से 70 घंटों के भीतर स्वीकृति दी गई है, जिससे संस्थाओं को अलग-अलग विभागों के चक्कर नहीं काटने पड़े.
दिल्ली सचिवालय में कांवड़ यात्रा को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में कैबिनेट मंत्री श्री आशीष सूद जी और श्री कपिल मिश्रा जी उपस्थित रहे।
इस साल सरकार ने शिविरों को 1200 यूनिट तक मुफ्त बिजली, स्वच्छता के लिए 24 घंटे तैनात सफाईकर्मी, टॉयलेट्स और मेडिकल टीम की सुविधा देने का निर्णय लिया है. दिल्ली की सीमाओं पर भव्य स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं और ट्रैफिक, पुलिस, MCD और स्वास्थ्य विभाग के बीच बेहतर समन्वय से कांवड़ यात्रा को सुगम बनाने की तैयारी पूरी है.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूर्व सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले संस्थाओं को टेंट लगाने की अनुमति और भुगतान के लिए महीनों यहां तक कि वर्षों इंतजार करना पड़ता था, लेकिन इस बार सरकार ने 50-50 मॉडल अपनाया है. आयोजन से पहले 50% अनुदान और शेष आयोजन के बाद तुरंत भुगतान का वादा किया गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार की नीयत साफ है और सेवा भाव सर्वोपरि है. दिल्ली और इसकी जनता भोले के भक्तों के स्वागत के लिए पलक-पांवड़े बिछाए हुए हैं. इस बार दिल्ली में कांवड़ियों को पूरी तरह नया अनुभव मिलेगा सुविधाओं से भरा, स्वच्छ और सम्मानजनक.”
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।