अमेरिका से मंगाए गए गोल्डन चेसिस की मदद से एअर इंडिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान के ब्लैक बॉक्स से 49 घंटे का उड़ान डाटा और दो घंटे की ऑडियो रिकॉर्डिंग निकाली गई। इसी दौरान हम आपको बताने जा रहे हैं कि विमान हादसे में बचे रमेश की हालत अब कैसी है। दरअसल रमेश कुमार विश्वास के भाई का दावा है रमेश कुमार कई दिनों से सोए नहीं है। वो बार बार आधी रात को जग जाते हैं । हादसे की भयावहता उन्हें सोने नहीं देती। आपको बता दें कि रमेश कुमार विश्वास के भाई की मौत भी उसी विमान हादसे में हुई थी जिसमें कुल 241 लोग मारे गए थे।
12 जून को लंदन जाने वाला बोइंग 787 ड्रीमलाइनर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, तो भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक 40 वर्षीय विश्वास ही एकमात्र यात्री थे जो जीवित बच गए। उनके भाई अजय विमान में सवार 241 अन्य लोगों में शामिल थे, जिनकी मौत हो गई। लोग उनको दुनिया के सबसे भाग्यशाली जीवित व्यक्तियों में से एक मानते होंगे। उनके चचेरे भाई सनी ने बताया कि दुर्घटनास्थल के दृश्यों, उनके चमत्कारिक रूप से बच निकलने और उनके भाई की मृत्यु की यादें आज भी विश्वास को सताती हैं।
विदेश में रहने वाले हमारे रिश्तेदारों समेत कई लोग विश्वास का हालचाल जानने के लिए हमें फोन करते हैं। लेकिन वह किसी से बात नहीं करते। वह अभी तक दुर्घटना और अपने भाई की मौत के मानसिक आघात से उबर नहीं पाए हैं।