राधिका यादव की दोस्त हिमांशिका सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने राधिका के परिवार और आरोपी पिता दीपक यादव के बारे में बहुत कुछ बताया है. हिमांशिका ने बताया कि राधिका के पिता ने अपनी बेटी को मारने के लिए पिस्टल का भी इंतजाम कर लिया था और तय दिन पर मौका देखकर राधिका को गोली मार दी. वह कहती हैं कि जब उसने इस घटना की खबर पढ़कर राधिका की बहन को फोन तब जाकर ये दिल दहला देने वाली सच्चाई सामने आई.
अपने सोशल मीडिया वीडियो में भावुक हिमांशिका ने कहा, ‘राधिका मेरी सबसे अच्छी दोस्त थी. दो दिन पहले ही मैं उसकी चिता के सामने खड़ी थी, यकीन ही नहीं हो रहा था कि वह अब इस दुनिया में नहीं रही. वह एक ऐसी इंसान थी जो जिंदगी से भरी हुई थी, सपनों से भरी, उजाले से भरी. उसे इस तरह मरना नहीं चाहिए था. और सबसे ज्यादा दर्दनाक ये है कि जिसने उसे मारा वो उसका अपना पिता था, वो इंसान जो उसे दुनिया से बचाने वाला था.’
हिमांशिका ने इससे पहले एक और वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने बताया कि राधिका बेहद मासूम और अच्छे स्वभाव की थी. वह 18 साल से टेनिस खेल रही थी और तस्वीरें खिंचवाना, वीडियो बनवाना उसे बेहद पसंद था, लेकिन धीरे-धीरे ये सब बंद कर दिया गया.