Hindi News
›
Video
›
India News
›
Himachal Rain & Cloudburst Update: 249 roads closed in the state, loss of Rs 749 crore so far.
{"_id":"68733362797505f96605ad19","slug":"himachal-rain-cloudburst-update-249-roads-closed-in-the-state-loss-of-rs-749-crore-so-far-2025-07-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Himachal Rain & Cloudburst Update: राज्य में 249 सड़के बंद, अब तक 749 करोड़ रुपए का हुआ नुकसान।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Himachal Rain & Cloudburst Update: राज्य में 249 सड़के बंद, अब तक 749 करोड़ रुपए का हुआ नुकसान।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Sun, 13 Jul 2025 09:47 AM IST
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण 249 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हैं, जिनमें से 207 मंडी जिले में हैं. यह सड़कें भूस्खलन से सर्वाधिक प्रभावित हुई है. इसकी जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने दी. भारी बारिश के कारण मंडी से धर्मपुर (कोटली होकर) के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग- तीन (अटारी-लेह) भारी वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है. मंडी के पंडोह बांध के पास कैची मोड़ पर शुक्रवार देर रात भूस्खलन होने से चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग के मंडी-कुल्लू खंड को करीब 10 घंटे तक बंद रखना पड़ा. इसके बाद वाहनों को कटौला-कामांद वैकल्पिक मार्ग से भेजा गया. जिससे इस रूट पर यातायात धीमा रहा है और गाड़ियों की लाइन लग गई.
अधिकारियों ने बताया कि पहाड़ी से मलबा और पत्थर सड़क पर गिरने के कारण यातायात रोकना पड़ा जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. बाद में मलबा हटाकर करीब 10 घंटे बाद सड़क पर एक तरफ से यातायात बहाल किया गया. राज्य में 20 जून को मानसून आने के बाद से अब तक करीब 751 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, राज्य में 463 विद्युत ट्रांसफॉर्मर और 781 जल आपूर्ति योजनाएं बारिश और बाढ़ की वजह से बाधित हुई हैं.शुक्रवार शाम से राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. मुरारी देवी में सबसे अधिक 126 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भारी बारीश की वजह से लोग परेशान हैं. भूस्खलन से रास्ते बंद होने पर स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पंडोह में 79 मिमी, स्लैपर में 67.7 मिमी, कोठी में 60.4 मिमी, मंडी में 53.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
वहीं जोगिंदरनगर में 53 मिमी, भुंतर में 47.6 मिमी, भराड़ी में 40 मिमी, नेरी में 34 मिमी बारिश हुई है.सुंदरनगर, मुरारी देवी, भुंतर और कांगड़ा में गरज-चमक के साथ बारिश हुई जबकि नेरी, सिओबाग और कुकुमसेरी में 39 से 48 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं. स्थानीय मौसम विभाग ने 10 जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश को लेकर 18 जुलाई तक के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. मानसून की शुरुआत के बाद से राज्य में अब तक बारिश से संबंधित घटनाओं में 56 और सड़क हादसों में 36 लोगों की मौत हुई है, जबकि 172 लोग घायल हुए हैं और 33 लोग लापता हैं. प्रदेश में 184 सड़कें, 111 बिजली ट्रांसफार्मर और 792 जल आपूर्ति योजनाएं ठप रहीं। मंडी जिले में सबसे अधिक 143 सड़कें, 107 बिजली ट्रांसफार्मर व 175 जल आपूर्ति स्कीमें बंद हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।