Hindi News
›
Video
›
India News
›
Flood in America: Floods cause havoc in Texas, many houses washed away | Donald Trump | US President
{"_id":"6874aa33cfb149d4830cfea5","slug":"flood-in-america-floods-cause-havoc-in-texas-many-houses-washed-away-donald-trump-us-president-2025-07-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Flood in America: बाढ़ से Texas में हाहाकार, बह गए कई घर | Donald Trump | US President","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Flood in America: बाढ़ से Texas में हाहाकार, बह गए कई घर | Donald Trump | US President
अमर उजाला, नोएडा Published by: तन्मय बरनवाल Updated Mon, 14 Jul 2025 12:26 PM IST
प्रकृति का कहर इन दिनों टेक्सास में देखने को मिल रहा है वहां भारी बारिश ने तबाही मचाई है। लगातार हो रही बारिश के चलते बचाव और राहत अभियान को रोकना पड़ा है। इसके अलावा तमाम मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं लोगों को मकान खाली करने के आदेश दिए गए हैं। अमेरिका के मध्य टेक्सास में ग्वाडालूप नदी में आई अचानक बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। बाढ़ के चलते अब तक 132 लोगों की मौत हो चुकी है। अफसरों का कहना है कि अकेले केर काउंटी में 160 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हो सकते हैं और आसपास के इलाकों में 10 और लोग लापता हो सकते हैं। रविवार आधी रात के बाद अधिकारियों ने कुछ घरों में घर-घर जाकर लोगों को सचेत किया कि बाढ़ फिर से आ सकती है। अधिकारियों ने इलाके के लोगों को फोन पर भी अलर्ट भेजा।
रविवार दोपहर बाद केर काउंटी शेरिफ कार्यालय ने घोषणा की कि काउंटी के पश्चिमी हिस्से में खोज दल अपना काम फिर से शुरू कर सकते हैं। लेकिन स्थानीय गैर-लाभकारी संस्था हिल कंट्री कम्युनिटी एक्शन एसोसिएशन की सीईओ एशले जॉनसन ने बताया कि सैन सबा काउंटी में बाढ़ ने लगभग 100 घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और मवेशियों के लिए लगाई गई अनगिनत बाड़ें गिरा दीं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण समुदाय में आप जो कुछ भी सोच सकते हैं, वह सब नष्ट हो गया।गवर्नर ने एक्स पर लिखा कि सैन सबा, लैम्पासस और श्लेचर काउंटियों में बचाव कार्य जारी है और कुछ अन्य काउंटियों में लोगों को निकालने का काम चल रहा है। एबॉट ने बताया कि टेक्सास टास्क फोर्स वन ने लैम्पासस क्षेत्र में दर्जनों लोगों को बचाया है। काउंटी अधिकारियों ने सैन सबा नदी के पास बाढ़ प्रभावित इलाके में रहने वाले सभी लोगों को घर खाली करने का आदेश दिया है। जॉनसन ने बताया कि लोगों को सैन सबा सिविक सेंटर ले जाया जा रहा है। हर कोई किसी न किसी तरह से बाढ़ से प्रभावित है। हर कोई अपने पड़ोसियों की मदद के लिए जो कुछ भी कर सकता है, वह कर रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।