Hindi News
›
Video
›
India News
›
Karnataka News: Wife pushed husband into Krishna river on the pretext of selfi
{"_id":"68741b47c9156e2ae40b266a","slug":"karnataka-news-wife-pushed-husband-into-krishna-river-on-the-pretext-of-selfi-2025-07-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Karnataka News: पत्नी ने सेल्फी के बहाने पति को कृष्णा नदी में दिया धक्का!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Karnataka News: पत्नी ने सेल्फी के बहाने पति को कृष्णा नदी में दिया धक्का!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Mon, 14 Jul 2025 02:17 AM IST
नदी के तेज बहाव में पत्थर पर बैठा एक व्यक्ति अपनी जान बचाने के लिए लोगों से गुहार लगा रहा है। व्यक्ति की आवाज सुनकर आस-पास मौजूद लोग पुल पर पहुंचे और उसको बचाने की कोशिश में जुट गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुल की रेलिंग से लोग रस्सी को बांधकर उस व्यक्ति को बचाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। यह वीडियो कर्नाटक के यादगिरी जिले का है, जहां एक पत्नी ने अपने पति के साथ कुछ ऐसा कर दिया, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार पुल पर खड़ी दिख रही महिला पर सेल्फी लेने के दौरान अपने पति को कृष्णा नदी में धक्का देने का आरोप है। यह घटना वडगेरा तालुक के गुर्जापुर ब्रिज पर हुई, जहां दंपती बाइक से जा रहे थे। इस दौरान बीच रास्ते में रुककर दोनों सेल्फी लेने लगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रिज पर सेल्फी लेने के दौरान पत्नी ने अचानक पति को नदी में धक्का दे दिया। हादसे के बाद महिला ने परिवार को यह कहकर गुमराह करने की कोशिश की कि उसका पति फिसलकर नदी में गिर गया, लेकिन किस्मत से पति नदी के बहाव में एक चट्टान पकड़ने में सफल रहा और वहां से मदद के लिए चिल्लाया। उसकी आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रस्सी की मदद से उसे बाहर निकाला। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ब्रिज पर खड़ी दिखाई दे रही है और वह अपनी भी परेशानी बता रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वीडियो में महिला कहती हुई दिखाई दे रही है कि मैंने उसे धक्का नहीं दिया। हम फोटे खींच रहे थे, वह खुद फिसल गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीड़ित युवक का नाम तातप्पा है, वह शाक्तिनगर के MCC लेबर कॉलोनी में रहता है। युवक ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी शादी 18 अप्रैल 2025 को गद्देम्मा नाम की लड़की से हुई थी। गद्देम्मा रायचूर जिले के देवरा गड्डी गांव की रहने वाली है। 11 जुलाई को तातप्पा अपनी पत्नी को मुहर्रम की छुट्टी के बाद उसके मायके से वापस लाने गए थे। वापसी के दौरान पत्नी ने गुरजापुर बैराज पुल पर रुकने की बात कही और सेल्फी लेने की इच्छा जताई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।