Hindi News
›
Video
›
India News
›
Spice Jet Mid-Air Scare: There was commotion in the flight going from Delhi to Srinagar, know what happened.
{"_id":"6874b62cf0b0ce7e1a04f71b","slug":"spice-jet-mid-air-scare-there-was-commotion-in-the-flight-going-from-delhi-to-srinagar-know-what-happened-2025-07-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Spice Jet Mid-Air Scare: दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट में मची चीख-पुकार, जानें क्या हुआ था।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Spice Jet Mid-Air Scare: दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट में मची चीख-पुकार, जानें क्या हुआ था।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Mon, 14 Jul 2025 01:17 PM IST
दिल्ली से श्रीनगर जा रहे स्पाइसजेट के विमान में अचानक चीख-पुकार मच गई. बनिहाल के पास प्लेन अचानक तेजी से नीचे की ओर गिरने लगा. एहतियातन अंदर मौजूद एयर-होस्टेस जमीन पर रेंगते हुए आगे बढ़ने लगी. पायलेट की तरफ से एक चेतावनी जारी की गई. लोगों से तुरंत अपनी सीट-बेल्ट बांध लेने के लिए कहा गया. स्पाइसजेट ने आधिकारिक बयान में कहा कि दिल्ली से श्रीनगर जाने वाला स्पाइसजेट का एक विमान में 12 जुलाई को मानसून के मौसम के कारण उड़ान में थोड़ी उथल-पुथल हुआ. किसी चालक दल के सदस्य को कोई चोट आई. उड़ान श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतर गई. उतरते समय यह उथल-पुथल हुई, सीट बेल्ट का साइन बोर्ड लगा हुआ था और उड़ान दल ने सीट बेल्ट बांधने और बैठे रहने की घोषणा की थी.
दिल्ली से श्रीनगर जा रही स्पाइसजेट का SG-385 विमान आज हवा में गोते खाता नजर आया. दावा किया जा रहा है कि बनिहाल पास के पास 23 सेकंड तक यह भयंकर फ्री फॉल देखने को मिला. जिसके चलते यात्री बुरी तरह से डर गए. प्लेन अचानक ही सैकड़ों मीटर नीचे गिर गया. एक यात्री द्वारा बनाए गए वीडियो में केबिन क्रू फर्श पर घुटनों के बल बैठा दिखाई देता है, जबकि यात्री सीटों को कसकर पकड़े हुए हैं. सीट बेल्ट बांधने के निर्देश सुनाई दिए. हवा में हुए इस वाक्ये पर स्पाइसजेट ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. यह घटना विमानन सुरक्षा पर सवाल उठाती है.
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने इसपर कहा कि मीडिया के एक हिस्से में छपी खबरों में दावा किया गया है कि दिल्ली से श्रीनगर जाने वाला स्पाइसजेट का एक विमान “हवा में ही गिर गया”, जो पूरी तरह से गलत, निराधार है और इसका पुरज़ोर खंडन किया गया है. 12 जुलाई को मानसून के मौसम के कारण उड़ान में थोड़ी उथल-पुथल हुई. किसी चालक दल के सदस्य को कोई चोट आई. उड़ान श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतर गई.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।