Hindi News
›
Video
›
India News
›
Weather-Rain Update: Heavy rain slows down Delhi-NCR, advisory issued affecting air services!
{"_id":"68755628a7c6f98b8e0e2604","slug":"weather-rain-update-heavy-rain-slows-down-delhi-ncr-advisory-issued-affecting-air-services-2025-07-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Weather-Rain Update: भारी बारिश से थम गई दिल्ली-NCR की रफ्तार, विमान सेवा पर असर एडवाइजरी जारी!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Weather-Rain Update: भारी बारिश से थम गई दिल्ली-NCR की रफ्तार, विमान सेवा पर असर एडवाइजरी जारी!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Tue, 15 Jul 2025 12:40 AM IST
Link Copied
राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में सोमवार शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और झमाझम बारिश शुरू हो गई। हालांकि मौसम विभाग ने सोमवार के लिए गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना व्यक्त की थी। वहीं दिल्ली के साथ इसके आसपास के इलाकों में भी बारिश हो रही है। फरीदाबाद में शाम 6 बजे से ही तेज बारिश हो रही है। वहीं नोएडा में भी जमकर बारिश हुई। इस कारण कई जगहों पर जलभराव और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। भारी बारिश के बाद दिल्ली और फरीदाबाद के बीच बदरपुर बॉर्डर पर भारी जलभराव देखा गया। इस कारण यहां पर वाहनों की आवाजाही धीमी रही। वाहनों को पानी के बीच से गुजरते देखा जा रहा है। आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर में हुई बारिश से लोगों को भारी गर्मी और उमस से तो राहत मिल गई है।
लेकिन बारिश ने लोगों के लिए कुछ मुसीबत भी खड़ी कर दी है। भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। संभावना जताई गई है कि भी फ्लाइट्स लेट हो सकती हैं। इसको देखते हुए इंडिगो और एयर इंडिया जैसी बड़ी एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी भी जारी की हैं। एयरलाइनों ने कहा है कि मुसाफिर सफर पर निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक कर लें। साथ ही ट्रैफिक और जलभराव को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट के लिए वक्त से पहले रवाना हों। इंडिगो ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में लगातार खराब मौसम की वजह से फ्लाइट ऑपरेशंस पर असर पड़ रहा है। कंपनी ने एक्स पर पोस्ट कर बताया, ‘दिल्ली के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है, जिससे एयरपोर्ट की तरफ जाने वाली कई सड़कों पर पानी भर गया है और ट्रैफिक में भी देरी हो रही है।’
इंडिगो ने सलाह दी कि मुसाफिर अपनी फ्लाइट टाइम से पहले ही एयरपोर्ट के लिए रवाना हों और वेबसाइट या ऐप पर जाकर फ्लाइट का स्टेटस चेक करते रहें। उन्होंने यह भी कहा कि 'गीली और फिसलन भरी सड़कों पर सावधानी बरतें। हमारी टीम हालात पर नजर बनाए हुए है ताकि ऑपरेशंस ठीक से चलते रहें।' एयर इंडिया ने भी अपने यात्रियों को चेतावनी देते हुए एक्स पर पोस्ट किया कि, ‘दिल्ली में बारिश और गरज-चमक की वजह से फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं।’ एयर इंडिया एयरलाइन ने भी यही सलाह दी कि सफर पर निकलने से पहले फ्लाइट स्टेटस वेबसाइट पर चेक करें और अपने सफर के लिए थोड़ा अतिरिक्त वक्त निकालें। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री और अधिकतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 33 से 35 डिग्री और 23 से 26 डिग्री के आसपास रहा
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।