Hindi News
›
Video
›
India News
›
Raja Raghuvanshi Case: A pen drive recovered along with Sonam and Raja's gold jewellery, what secrets are hidd
{"_id":"686276348bc759815e0d77c9","slug":"raja-raghuvanshi-case-a-pen-drive-recovered-along-with-sonam-and-raja-s-gold-jewellery-what-secrets-are-hidd-2025-06-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Raja Raghuvanshi Case: Sonam और राजा के सोने के गहनों के साथ बरामद हुआ एक पेन ड्राइव, छुपे क्या राज?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Raja Raghuvanshi Case: Sonam और राजा के सोने के गहनों के साथ बरामद हुआ एक पेन ड्राइव, छुपे क्या राज?
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Mon, 30 Jun 2025 05:04 PM IST
राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच कर रही शिलांग पुलिस की एसआईटी रविवार को मध्य प्रदेश के रतलाम में पहुंची। एसआईटी आरोपी सिलोम जेम्स, उसकी पत्नी और साली को साथ लेकर मंगलमूर्ति कॉलोनी स्थित मनोज गुप्ता के मकान पर पहुंची। मनोज गुप्ता, सिलोम के ससुर और पेशे से प्रॉपर्टी ब्रोकर हैं। पुलिस की टीम ने यहां करीब एक घंटे छानबीन की और किचन से एक बैग जब्त किया है। ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड में विशेष जांच दल (एसआइटी) को बड़ी कामयाबी मिली है। एसआइटी ने ब्रोकर सिलोम जेम्स के रतलाम स्थित ससुराल से सोनम और राजा के गहने, लैपटाप, पेनड्राइव और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए हैं।हत्या के 37 दिन बाद एसआइटी को अब तक के सबसे अहम सबूत हाथ लगे हैं।
एसआइटी महालक्ष्मीनगर निवासी सिलोम जेम्स को रविवार दोपहर रतलाम की मंगलमूर्ति कालोनी में लेकर पहुंची थी। यहां सिलोम के ससुर मनोज गुप्ता (म्युच्युअल फंड एडवाइजर) रहते हैं।सूत्रों के अनुसार, जब्त किए गए बैग में लैपटॉप और सोनम की ज्वेलरी है।जानकारी के अनुसार, एसआईटी रविवार दोपहर इंदौर से सिलोम, उसकी पत्नी और साली को साथ लेकर रतलाम पहुंची थी। यहां सिलोम के ससुर के घर पर तलाशी के दौरान टीम ने एक बैग बरामद किया, जिसमें महत्वपूर्ण सामान मिलने की संभावना है। मीडिया द्वारा पूछे जाने पर अधिकारियों ने कहा कि यह जांच का हिस्सा है, फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं की जा सकती। हालांकि, सूत्रों का दावा है कि बैग में लैपटॉप और सोनम के गहने हैं। तलाशी के बाद एसआईटी सिलोम को लेकर इंदौर रवाना हो गई, जबकि उसकी पत्नी और साली को रतलाम में ही छोड़ दिया गया।इससे पहले शनिवार रात शिलांग पुलिस की एसआईटी इंदौर पहुंची थी।
यहां क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर महालक्ष्मी नगर स्थित सिलोम जेम्स के घर पर तलाशी ली गई थी। करीब आधे घंटे चली इस सर्चिंग में कई दस्तावेजों की जांच की गई थी। शिलांग पुलिस को संदेह है कि सोनम रघुवंशी के काले बैग में रखे आभूषण और अन्य सामग्री सिलोम जेम्स द्वारा छिपाई गई है। इन्हीं सामानों की तलाश में एसआईटी ने इंदौर और फिर रतलाम में कार्रवाई की है। एसआइटी सदस्य एसआइ एंथनी खोंगसिट, एसआइ करण पचुआ ने रतलाम पुलिस की मदद से दबिश दी। करीब आधे घंटे चली छानबीन के बाद टीम ने मनोज के घर से एक लैपटाप, पेनड्राइव, आपत्तिजनक दस्तावेज और सोने के गहने जब्त कर लिए।एसआइटी का दावा है कि गहने राजा रघुवंशी और सोनम के ही हैं जो सिलोम ने हीराबाग स्थित फ्लैट से चुरा कर ससुराल में छुपा दिए थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।