Hindi News
›
Video
›
India News
›
Raja Raghuvanshi Murder Mystery: Raja's family preparing to go to Supreme Court against Sonam!
{"_id":"686c42f6c2e47143b70cfdf3","slug":"raja-raghuvanshi-murder-mystery-raja-s-family-preparing-to-go-to-supreme-court-against-sonam-2025-07-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"Raja Raghuvanshi Murder Mystery: सोनम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में राजा के परिजन!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Raja Raghuvanshi Murder Mystery: सोनम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में राजा के परिजन!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Tue, 08 Jul 2025 03:28 AM IST
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में अब उनके परिजन सच की तह तक पहुंचने के लिए कानूनी लड़ाई तेज कर रहे हैं। राजा के परिवार ने कहा है कि वे मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी, उसका कथित प्रेमी राज समेत अन्य आरोपियों का नार्को टेस्ट कराने के लिए मेघालय हाई कोर्ट में अपील दायर करेंगे। इसके लिए उन्होंने तीन वकीलों की टीम हायर की है, जिनमें दो सुप्रीम कोर्ट के वकील भी शामिल हैं। हालांकि उन्होंने वकीलों के नाम का खुलासा नहीं किया है। राजा के भाई विपिन रघुवंशी का कहना है कि अगर हाई कोर्ट में अपील खारिज होती है, तो वे सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। उन्होंने कहा, ''हमें अब भी हत्या की असली वजह नहीं पता है।
सोनम ने राज के साथ मिलकर राजा की हत्या क्यों की, ये पता नहीं चल पाया है। परिवार को शक है कि इसमें कोई बड़ा नेटवर्क शामिल है। इसलिए हम नार्को टेस्ट चाहते हैं ताकि इस नेटवर्क का खुलासा हो और सच भी सामने आए। राजा रघुवंशी के भाई बोले- सोनम ने रिमांड में कुछ नहीं बताया राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी ने कुछ दिनों पहले कहा था, '' सोनम ने रिमांड में यह नहीं बताया कि उसने राजा क्यों मारा? तो अब वो क्यों बताएगी? इसलिए मैं मांग कर रहा हूं कि इसका नारकोटिक्स टेस्ट कराया जाए। मेरी सरकार से बस इतनी ही अपील है कि इसका नारकोटिक्स टेस्ट कराया जाए... इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं।
विपिन रघुवंशी का मानना है कि राजा की हत्या कोई साधारण साजिश नहीं थी, बल्कि इसके पीछे किसी वकील, पुलिस अधिकारी या किसी तांत्रिक की सलाह हो सकती है। उन्हें आशंका है कि इस मामले में एक बड़ा नेटवर्क सक्रिय है, जिसकी परतें अभी सामने नहीं आई हैं। वे कहते हैं, ''मुझे लगता है कि इस हत्या के पीछे कोई गहरा षड्यंत्र है, जिसकी सच्चाई छिपी हुई है।'' उन्होंने बताया कि वे इस सप्ताह मंगलवार से शनिवार के बीच पहले दिल्ली और फिर शिलॉन्ग जाएंगे, ताकि नार्को टेस्ट की कानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके। विपिन ने आगे कहा कि मेघालय पुलिस अगर नार्को टेस्ट नहीं कराना चाहती है, तो उन्हें उससे कोई आपत्ति नहीं है। पुलिस ने अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और जांच भी गहराई से की है, जिस पर उन्हें भरोसा है। उन्होंने कहा, ''मैं पुलिस की जांच से संतुष्ट हूं, लेकिन एक भाई होने के नाते मेरा फर्ज है कि मैं सच सामने लाने की हर कोशिश करूं। सोनम के भाई से शादी की फोटोज की पेनड्राइव मांगी विपिन ने बताया कि उन्होंने सोनम के भाई गोविंद से शादी की तस्वीरों वाली पेनड्राइव मांगी है। उन्होंने कहा, "हो सकता है उन फोटोज में हमें कोई सुराग मिल जाए।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि गोविंद ने पहले राजा को न्याय दिलाने का वादा किया था। अगर वह अपने वादे पर कायम रहते हैं, तो हमें कोई आपत्ति नहीं। लेकिन अगर वे पलटे, तो फिर वही धोखा दोबारा मिलेगा जैसा सोनम ने किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।