उत्तर प्रदेश के टूंडला में बीती रात हुए रेल हादसे ने एक बार फिर रेलवे के सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल कर रख दी है। फिरोजाबाद के टूंडला स्टेशन पर जब कानपुर-भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस पहुंची तो वहां माल गाड़ी से टक्कर हो गई। हालांकि दोनों ट्रेनों की रफ्तार कम होने से बड़ा हादसा होने से टल गया लेकिन कालिंदी एक्सप्रेस का इंजन और जनरल बोगी क्षतिग्रस्त हो गए और मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे की वजह से दिल्ली टूंडला रूट पर गाड़ियों की आवाजाही पर असर पड़ा। हादसे के कुछ घंटों बाद आगरा के रास्ते कालिंदी एक्सप्रेस को रवाना किया गया।