Hindi News
›
Video
›
India News
›
Voter Adhikar Yatra: Rahul Gandhi lashes out on 'vote theft', targets BJP and Election Commission
{"_id":"68af83d0ad7878fcaa0f79a4","slug":"voter-adhikar-yatra-rahul-gandhi-lashes-out-on-vote-theft-targets-bjp-and-election-commission-2025-08-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Voter Adhikar Yatra: 'वोट चोरी' पर जमकर बरसे राहुल गांधी, BJP और चुनाव आयोग पर साधा निशाना","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Voter Adhikar Yatra: 'वोट चोरी' पर जमकर बरसे राहुल गांधी, BJP और चुनाव आयोग पर साधा निशाना
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Thu, 28 Aug 2025 03:46 AM IST
Link Copied
कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को 'वोट अधिकार यात्रा' के तहत सीतामढ़ी पहुंचे। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। मुजफ्फरपुर से आने के क्रम में राहुल गांधी ने सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर प्रखंड मुख्यालय में जनसभा की। उनके साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, और वीआईपी के मुकेश सहनी समेत अन्य कई नेता थे। जनसभा में राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर कड़ा प्रहार किया। वोट चोरी के मुद्दे पर आयोग और केंद्र सरकार को घेरा।
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर अडानी और अंबानी के लिए काम करने का आरोप लगाया। सेना में स्थायी बहाली बंद किये जाने पर गांधी ने कहा कि पहले सेना से अवकाश प्राप्त होने पर पेंशन दिए जाते थे, अब अग्निवीर की बहाली होती है। देश की सीमा पर दुश्मन की गोली से शहीद अग्निवीर जवानों को शहीद का दर्जा नहीं दिया जाता। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी केंद्र सरकार/चुनाव आयोग पर हमला बोला। बिहार सरकार पर भ्रष्टाचार में डूबे होने का आरोप लगाया। कहा कि हत्या, अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त बिहार बनाना है। हम सभी गरीब-अमीर, जाति, वर्ग और धर्म के लोगों को साथ लेकर चलेंगे। हम सबको मिलकर नया बिहार बनाना है।
राहुल गांधी ने दावा किया, ‘‘2019 के चुनाव के बाद, नरेन्द्र मोदी ने नतीजे आने से पहले ही कह दिया था कि हमारी 300 सीटें आएंगी। देश के सारे सर्वेक्षण कुछ और कह रहे थे, लेकिन आखिर में उनकी 300 सीटें आईं। ये सीटें इसलिए आईं, क्योंकि 'वोट चोरी' हुई।’’ उन्होंने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री मोदी ‘वोट चोरी’ करके चुनाव जीतते हैं और निर्वाचन आयोग इसमें उनकी और गृह मंत्री अमित शाह की मदद करता है।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘पिछले 10 साल से पूरे हिंदुस्तान को बेवकूफ़ बनाया जा रहा है। आने वाले समय में हम सबूत के साथ दिखा देंगे कि नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और निर्वाचन आयोग वोट चोरी कर रहे हैं।’’ राहुल गांधी ने कहा, ‘‘बिहार में हजारों लोगों ने हमसे कहा- हमने कई बार वोट डाला है, लेकिन इस बार हमारा नाम काट दिया गया। यहां तक कि चुनाव आयोग ने कई जिंदा लोगों को मतदाता सूची में ‘मार’ दिया। निर्वाचन आयोग अमीरों का वोट नहीं काट रहा, बल्कि दलितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के वोट काट रहा है।’’
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।