जिले में सेंधवा क्षेत्र की 24 वर्षीय नर्सिंग छात्रा ने आरोप लगाया है कि नांदेड़ निवासी सरपंच पति पप्पू डाबर ने सोशल मीडिया पर दोस्ती करने के बाद उसे घूमने-फिरने के बहाने बुलाया और धमकी देकर होटल में दुष्कर्म किया। घटना 22 सितंबर की बताई जा रही है।
शिकायत पर पहले पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
पीड़िता का कहना है कि आरोपी पप्पू डाबर खुद को बड़ा नेता बताकर उसे धमकाता रहा। शिकायत के अनुसार आरोपी ने उसे जुलवानिया से कार में बैठाकर बाजार घुमाया। उसके बाद खरगोन जिले के बलकवाड़ा थानांतर्गत स्थित होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। घटना बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। पीड़िता जब खलटाका चौकी पहुंची तो पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया। बाद में समाजसेवी रैलाश सेनानी की मदद से मामला थाने तक पहुंचा, जहां रिपोर्ट दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें-
मैपकॉस्ट में करोड़ों के भ्रष्टाचार की शिकायतों पर पर्दा डालने की कोशिश, आरोपी DG से ही मांगी रिपोर्ट
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
एएसपी शकुंतला रुहल ने बताया कि पीड़िता की शिकायत मिलने पर तुरंत कदम उठाए गए। शादीशुदा नर्सिंग छात्रा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पप्पू डाबर नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी जुलवानिया क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत की महिला सरपंच का पति है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण पूरा कर लिया गया है और अब इस प्रकरण में आगे की कार्रवाई अदालत में की जाएगी।