{"_id":"68d56549f6dbf4688609a0f4","slug":"mp-news-abuse-of-power-or-adherence-to-the-law-a-new-storm-has-erupted-in-singrauli-politics-singrauli-news-c-1-1-noi1336-3448086-2025-09-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Singrauli News: MLA मेश्राम की शिकायत पर कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा गिरफ्तार, समर्थकों ने कोतवाली थाना घेरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Singrauli News: MLA मेश्राम की शिकायत पर कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा गिरफ्तार, समर्थकों ने कोतवाली थाना घेरा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिंगरौली Published by: सिंगरौली ब्यूरो Updated Thu, 25 Sep 2025 11:08 PM IST
Link Copied
सिंगरौली जिले के देवसर भाजपा विधायक राजेंद्र मेश्राम की शिकायत पर कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा की गिरफ्तारी की गई है। पुलिस ने उन पर एससी-एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया।
भास्कर मिश्रा तेज़तर्रार कांग्रेस नेता माने जाते हैं। बेरोजगारी, सड़क हादसों और कोल कंपनियों की मनमानी के खिलाफ उन्होंने कई बार आंदोलन खड़े किए। उन पर अब तक 14 प्रकरण दर्ज हो चुके हैं।
गिरफ्तारी की खबर मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का घेराव कर दिया। उनका आरोप है कि देवसर विधायक और भाजपा सरकार मिलकर विपक्ष की आवाज को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेसियों ने इसे तानाशाही रवैया करार देते हुए कहा कि भाजपा अब विरोध बर्दाश्त करने की स्थिति में नहीं है, इसलिए पुलिस का इस्तेमाल विपक्ष को डराने के लिए किया जा रहा है। दूसरी तरफ भाजपा खेमे का तर्क है कि जब कोई नेता मर्यादा लांघकर अभद्र टिप्पणी करता है, तो उस पर कार्रवाई होना ही चाहिए।
इस पूरे घटनाक्रम में विधायक राजेंद्र मेश्राम ने कहा कि वे मीटिंग में व्यस्त हैं। CSP पुन्नु परस्ते का कहना कि देवसर विधायक राजेन्द्र मेश्राम की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।