Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Bhind News
›
Mehgaon by-election: Allegations of fraudulent voting and detention of Congress candidate, Congress protests
{"_id":"695278bca38780a2b9022fd0","slug":"mehgaon-by-election-allegations-of-fraudulent-voting-and-detention-of-congress-candidate-congress-protests-at-police-station-bhind-news-c-1-1-noi1227-3785577-2025-12-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"मेहगांव उपचुनाव: फर्जी मतदान और कांग्रेस प्रत्याशी की नजरबंदी का आरोप, थाने पर कांग्रेस का धरना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मेहगांव उपचुनाव: फर्जी मतदान और कांग्रेस प्रत्याशी की नजरबंदी का आरोप, थाने पर कांग्रेस का धरना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भिंड Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Mon, 29 Dec 2025 07:53 PM IST
Link Copied
भिंड जिले के मेहगांव नगर निकाय अंतर्गत वार्ड क्रमांक 5 में चल रहे उपचुनाव के दौरान कथित अनियमितताओं को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया। कांग्रेस पार्टी ने सरकार के संरक्षण में फर्जी मतदान कराए जाने तथा कांग्रेस प्रत्याशी को अवैध रूप से नजरबंद किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। इन्हीं आरोपों के विरोध में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मेहगांव थाने पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया।
धरना स्थल पर हरीश चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र की मूल भावना को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासनिक दबाव में मतदाताओं को प्रभावित किया गया और कांग्रेस प्रत्याशी को चुनावी प्रक्रिया से दूर रखने के लिए अवैध रूप से नजरबंद किया गया, जो कि कानून और संविधान दोनों का उल्लंघन है। चौधरी ने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव लोकतंत्र की पहचान है, लेकिन मेहगांव उपचुनाव में सत्ताधारी दल के इशारे पर नियमों को ताक पर रखा जा रहा है।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि मतदान केंद्रों पर बाहरी लोगों की मौजूदगी मतदाताओं को डराने-धमकाने और फर्जी मतदान जैसी शिकायतें सामने आईं, लेकिन प्रशासन ने समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि जब उन्होंने इन अनियमितताओं की शिकायत की तो उल्टे कांग्रेस प्रत्याशी और समर्थकों पर दबाव बनाया गया। धरने में मौजूद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए, फर्जी मतदान कराने वालों पर सख्त कार्रवाई हो तथा कांग्रेस प्रत्याशी की कथित अवैध नजरबंदी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो कांग्रेस आंदोलन को और तेज करेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।