भिंड जिले के मेहगांव में सिर कटे अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। दरअसल, मेहगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेहगांव नगर के वार्ड क्रमांक-6 में रहने वाले नसूरुन खान का खाली बंद मकान पड़ा हुआ था, जिसमें अज्ञात शव सिर कटा हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी तब हुई, जब आसपास शव सड़ने की वजह से बदबू फैली और एक माह के बाद नसूरुन खान अपने खाली पड़े घर की साफ सफाई करने आई तो खूंटी पर लटकता हुआ सिर और जमीन पर धड़ पड़ा हुआ मिला, जिसके बाद आसपास सनसनी फैल गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो मृतक का सिर फंदे से लटका हुआ था। जबकि शरीर जमीन पर पड़ा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। टीआई शक्ति यादव ने बताया कि वार्ड क्रमांक-6 में स्थित एक प्लॉट में कमरा बना हुआ है, जिसकी छत का आधा हिस्सा खुला है। पिछले कुछ दिनों से वहां से दुर्गंध आ रही थी, जिससे आसपास के लोगों को संदेह हुआ। कमरे के बाहर ताला लगा था, जिससे लोगों को लगा कि अंदर कोई मृत जानवर होगा। लेकिन जब प्लॉट मालिक ने ताला खोला तो अंदर सियाराम ओझा निवासी औरैया, इटावा, उत्तर प्रदेश का शव पड़ा मिला। सिर फंदे पर लटका था, वहीं बॉडी जमीन पर पड़ी मिली।
पुलिस जांच में पता चला कि सियाराम ओझा पिछले 20 दिनों से लापता था। शव की पहचान उसकी बहन सुखदेवी ने की। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है, जो विस्तृत जांच करेगी। टीआई यादव ने बताया, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल, पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।
Next Article
Followed