{"_id":"67cc2194e63e533cbe00801c","slug":"video-disabled-people-get-artificial-hands-in-kashi-mla-inaugurates-camp","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : काशी में दिव्यांगों को मिले कृत्रिम हाथ, विधायक ने शिविर का किया उद्घाटन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : काशी में दिव्यांगों को मिले कृत्रिम हाथ, विधायक ने शिविर का किया उद्घाटन
भारत विकास परिषद वरुणा सेवा संस्थान (ट्रस्ट) द्वारा सेवा के क्षेत्र में पुनः एक कदम आगे बढ़ाते हुए निःशुल्क कृत्रिम हाथ लगाने का शिविर शनिवार को आयोजित किया गया। मछोदरी स्थित राजा बलदेव दास बिड़ला चिकित्सालय में आयोजित शिविर का उद्घाटन शहर दक्षिणी के विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने किया। डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने कहा कि भारत विकास परिषद वरुणा सेवा संस्थान ट्रस्ट का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है। शिविर में पुणे की संस्था इनाली फाउंडेशन द्वारा विकसित कृत्रिम हाथ की फिटिंग कराई गई। दो दिवसीय शिविर के लिए 53 दिव्यांगजनों ने कृत्रिम हाथ लगाने के लिए आवेदन किए है। प्रतिदिन 30 से 35 की संख्या में हाथ लगाए जाएंगे। शिविर के प्रथम दिन 36 लोगों को कृत्रिम हाथ लगाए गए हैं। ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष रमेश लालवानी ने बताया कि इस कार्य में अपना बनारस के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने अपना सहयोग दिया। ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ. इंदु सिंह ने शिविर में आए हुए लोगों को यह विश्वास दिलाया कि हम सभी ट्रस्ट की तरफ से लगातार ऐसे शिविरों का आयोजन करते रहेंगे और जल्द ही हम कृत्रिम पैर के लिए भी शिविर का आयोजन करने की योजना बना रहे हैं। हमारी संस्था भारत विकास परिषद वरुणा सेवा संस्थान ट्रस्ट की ओर से कृत्रिम हाथ लगाए जाने का ये तीसरा कैंप है। कैंप में सहयोग हेतु डॉ रामसुधार सिंह,डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव,वरुणा शाखा के अध्यक्ष श्री प्रकाश कुमार श्रीवास्तव, सीए आलोक शिवाजी, संजय गुप्ता जी,पंकज कुमार सिंह जी, डॉ मंजू गुप्ता जी,सौरभ श्रीवास्तव, गोपाल जी सहित कई सदस्यों की सहभागिता रही।सभा का धन्यवाद प्रकाश राजा बलदेव दास बिड़ला अस्पताल के सचिव श्री जगदीश झुनझुनवाला द्वारा किया गया। सभा का संचालन ट्रस्ट के सचिव विवेक सूद ने किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।