Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Guna News
›
Jaivardhan raise voice of Laxman Jatav, who is hanging between life and death due to conspiracy of colonizer
{"_id":"67cb2e6df7460510390d0627","slug":"jaivardhan-will-raise-the-voice-of-laxman-jatav-who-is-hanging-between-life-and-death-due-to-the-conspiracy-of-the-colonizer-in-the-assembly-guna-news-c-1-1-noi1226-2703818-2025-03-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Guna News: कॉलोनाइजर के षड्यंत्र से जिंदगी-मौत के बीच झूल रहे लक्ष्मण, उनकी आवाज विधानसभा में उठाएंगे जयवर्धन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Guna News: कॉलोनाइजर के षड्यंत्र से जिंदगी-मौत के बीच झूल रहे लक्ष्मण, उनकी आवाज विधानसभा में उठाएंगे जयवर्धन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुना Published by: गुना ब्यूरो Updated Sat, 08 Mar 2025 07:57 AM IST
कॉलोनाइजरों के षड्यंत्र में फंसकर जेल की सजा काट चुके दिव्यांग लक्ष्मण जाटव का हाल-चाल जानने राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह उनके निवास पर पहुंचे। जयवर्धन सिंह ने जाटव के परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली और इस मामले में गुना पुलिस के रवैये व कार्रवाई की घोर निंदा की। उन्होंने कहा कि वे लक्ष्मण जाटव के मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
दरअसल, गुना शहर के श्रीराम कॉलोनी निवासी दिव्यांग लक्ष्मण जाटव ने जुलाई 2024 में कुछ कॉलोनाइजरों के खिलाफ एसपी से शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने शिकायतकर्ता लक्ष्मण जाटव पर ही धोखाधड़ी का केस दर्ज कर दिया। जाटव को 47 दिनों तक जेल में रहना पड़ा। इस दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई, उन्हें ब्रेन हेमरेज सहित कई बीमारियों का सामना करना पड़ा। इसी बीच हाईकोर्ट ने लक्ष्मण जाटव को बरी कर दिया, लेकिन जाटव परिवार अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ आज भी संघर्ष कर रहा है।
जयवर्धन सिंह ने पुलिस पर उठाए सवाल
जयवर्धन सिंह ने लक्ष्मण जाटव और उनके परिजनों से मुलाकात कर पीड़ित परिवार की व्यथा सुनकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि गुना पुलिस ने जमीन माफिया के खिलाफ आवेदन देने वाले निर्दोष व्यक्ति को ही जेल भेज दिया। जब वह निर्दोष पाया गया तो उसके खिलाफ शिकायत करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
जयवर्धन सिंह ने मुख्यमंत्री और डीजीपी से सवाल किया है कि जब गुना में निर्दोष व्यक्तियों पर इस तरह की कड़ी कार्रवाई हो रही है, तो आमजन को गुना पुलिस किस तरह न्याय दिला रही होगी? उन्होंने कहा कि गुना पुलिस की कार्यप्रणाली के चलते आम आदमी न्याय की उम्मीद नहीं कर सकता।
परिवार को न्याय दिलाने का दिया भरोसा
जयवर्धन सिंह ने लक्ष्मण जाटव के परिजनों को आश्वासन दिया कि वे उनकी लड़ाई भोपाल तक लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि परिवार को किसी भी तरह की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।