Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Sehore Youth murdered in Baktara angry people vandalized and set fire heavy police force deployed in village
{"_id":"67cadadc098174213d0a6ad0","slug":"sehore-news-a-young-man-was-brutally-murdered-in-baktara-of-sehore-sehore-news-c-1-1-noi1381-2700667-2025-03-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sehore News: बकतरा में युवक की हत्या, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़ और आगजनी, गांव में भारी पुलिस बल तैनात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sehore News: बकतरा में युवक की हत्या, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़ और आगजनी, गांव में भारी पुलिस बल तैनात
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर Published by: सीहोर ब्यूरो Updated Fri, 07 Mar 2025 10:16 PM IST
सीहोर के बकतरा में शराब के विवाद में एक युवक की चाकू से गोदकर निर्दयता से हत्या कर की गई। इस बात की जानकारी समाज के लोगों पर लगने पर गुस्साए लोगों ने गांव में तोड़फोड़ और आगजनी कर दी। समाज के लोगों ने पुलिस से भी झूमाझटकी की। सूचना पर आसपास के क्षेत्रों से भारी पुलिस बल बुलाकर गांव में तैनात कर दिया गया है। गांव में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को गांव के बबलेश चौहान और संजय अहिरवार का शराब को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद शाहगंज थाने में संजय अहिरवार ने बबलेश चौहान की रिपोर्ट दर्ज करा दी था और वह स्वयं नर्मदापुरम में अस्पताल में जाकर भर्ती हो गया था, लेकिन शुक्रवार की सुबह बबलेश चौहान का शव बकतरा क्षेत्र में मिला। किसी ने चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी थी।
सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन
घटना की जानकारी लगते ही समाज के लोग आक्रोशित हो गए और शुक्रवार सुबह करीब 200 लोग मौके पर एकत्र हो गए। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। हत्या के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। उन्होंने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। तनाव की स्थिति बनते देख मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची।
पुलिस से की झूमाझटकी, गांव में भारी पुलिस बल तैनात
बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम से भी लोगों ने झूमा झटकी की। आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया और बाजार बंद करा दिया। आक्रोशित लोगों ने यहां एक दुकान में आगजनी कर दी। कुछ घरों में घुसकर भी लोगों से मारपीट की गई, घरों का सामान भी तोडफ़ोड़ दिया। सूचना पर मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर स्थिति को संभाला और कार्रवाई का आश्वासन दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बुधनी एसडीओपी रवि शर्मा, बुधनी और शाहगंज थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची। तनाव को देखते हुए बकतरा से लगे आसपास के क्षेत्र रायसेन, भोपाल, नर्मदापुरम से भारी पुलिस बल बुलाकर गांव में तैनात किया गया है। गांव में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।
इस मामले में सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि युवक का शव मिलने से लोग आक्रोशित हो गए थे। पुलिस के साथ ही इन्होंने विवाद किया। अतिरिक्त बल भेजकर स्थिति को काबू कर लिया गया है। एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दोषी के खिलाफ हत्या का मामला कायम किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।