Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Yamuna Nagar News
›
VIDEO : In Yamunanagar, the additional corporation commissioner held a meeting with competent and other employees and gave instructions
{"_id":"67cacc4cc3f3fc31ca0ca102","slug":"video-in-yamunanagar-the-additional-corporation-commissioner-held-a-meeting-with-competent-and-other-employees-and-gave-instructions","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : यमुनानगर में अतिरिक्त निगम आयुक्त ने सक्षम व अन्य कर्मियों की बैठक लेकर दिए निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : यमुनानगर में अतिरिक्त निगम आयुक्त ने सक्षम व अन्य कर्मियों की बैठक लेकर दिए निर्देश
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सिटीजन फीडबैक कार्य में तेजी लाने के लिए अतिरिक्त निगम आयुक्त डॉ. विजय पाल यादव ने निगम कर्मियों व सक्षम कर्मियों की बैठक ली। उन्होंने कर्मियों को सख्त निर्देश दिए कि वे सिटीजन फीडबैक कार्य में तेजी लाए। डोर टू डोर जाकर शहरवासियों को सिटीजन फीडबैक देने को जागरूक करें। हर कर्मी रोजाना 30 से अधिक शहरवासियों से ऑनलाइन सिटीजन फीडबैक फॉर्म भरवाएं।अतिरिक्त निगम आयुक्त डॉ. विजय पाल यादव ने कर्मियों को निर्देश दिए कि वे बाजार, शिक्षण संस्थान, अस्पताल आदि स्थानों पर जाकर शहरवासियों को सिटीजन फीडबैक के प्रति जागरूक करें। जागरूकता कार्यक्रम कर शहरवासियों से सकारात्मक सिटीजन फीडबैक देने के लिए जागरूक करें और उन्हें स्वच्छ भारत मिशन शहरी पोर्टल पर ऑनलाइन सिटीजन फीडबैक फॉर्म भरने की जानकारी दें। उन्होंने हर कर्मी को रोजाना 30 से अधिक लोगों के सिटीजन फीडबैक फार्म भरने के निर्देश दिए। अतिरिक्त निगम आयुक्त ने कहा कि निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर रैंक दिलाने को लेकर निगम द्वारा विभिन्न गतिविधियों की जा रही है। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वेस्ट से बेस्ट बनाने, पार्कों में कंपोस्ट पिट, ट्रिपल आर सेंटर, एमआरएफ सेंटर, डोर टू डोर कचरा उठान व अन्य कार्य बेहतर किए जा रहे हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण में सिटीजन फीडबैक के भी नंबर है। जितने ज्यादा सिटीजन फीडबैक देंगे। उतने अधिक अंक निगम को मिलेंगे और अच्छा रैंक होगा। उन्होंने नगर वासियों को अधिक से अधिक सिटीजन फीडबैक देने की अपील की।
ऐसे दे शहरवासी फीडबैक
अतिरिक्त निगम आयुक्त डॉ. विजय पाल यादव ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के सभी निवासी स्वच्छ भारत मिशन अर्बन की साइट पर जाकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में अपनी सकारात्मक फीडबैक दें। फीडबैक देने के लिए सबसे पहले गूगल में https://sbmurban.org/feedback लिंक को ओपन करें। गेट स्टार्ट का बटन दबाएं। अपना मोबाइल नंबर, जिले व शहर का नाम डाले। इसके पश्चात भाषा का चुनाव करके पूछे गए 10 प्रश्नों का सही जवाब दें। अंत में ओटीपी भरकर सिटीजन फीडबैक फॉर्म की प्रक्रिया को पूरा करे। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि यमुनानगर-जगाधरी आपका अपना शहर है। इसे सुंदर, साफ व स्वच्छ बनाने में निगम का सहयोग करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।