अशोकनगर जिले की मुंगावली तहसील में चोरों ने घर पर धावा बोला, जिसमें मकान मालिक और किराएदार अपने कमरों में चैन की नींद सो रहे थे। वहीं, मकान मालिक की बच्चे देर रात पढ़ाई कर रहे थे।
बता दें कि चंदेरी रोड से मीरकाबाद जाने वाली रोड पर डॉक्टर अमित आर्य के पास बने हुए सुबोध जैन पुत्र सुभाषचंद जैन वॉर्ड नंबर 1 अचलगढ़ के रहने वाले हैं। जो हाल निवास मुंगावली तहसीली के मीरकाबाद रोड पर परिवारों सहित रहते हैं, के घर पर चोरों ने धावा बोला था, जिसमें साइड से बने हुए दरवाजे की चैनल ताला तोड़कर घुसे और साथ में लकड़ी का दरवाजा तोड़कर इस मकान में लगभग देर रात्रि सीसीटीवी फुटेज में 1.50 मिनट पर दिखाई दिए, जिसमें दो चोर पहले मकान का मौका मुआयना करने के बाद तीसरा चोर भी अंदर आया, जिसमें लगभग नीचे घर के हिस्से में सभी कमरों की तलाशी ली और देखा कि किराएदार और मकान मालिक सो रहे हैं तो उन्होंने पहले निचले वाले हिस्से की कमरे की हैंड ड्रॉप को तोड़ा और अंदर घुसे, जिसमें किराएदार की किचन में रखे लगभग 20 किलो आटे और कुछ ड्राई फ्रूट की पैकेट को उन्होंने चुराया।
बड़ी बारदात को नहीं दे पाए अंजाम
इसके बाद वह मकान मालिक के ऊपरी हिस्से में चोरी करने के लिए घुसे तो वहां पर मजबूत गेट होने के कारण वह लगभग 15 से 20 मिनट उसे गेट को तोड़ने की कोशिश करते हुए सीसीटीवी कैमरे में परछाई के रूप में दिखाई दिए। वहीं, निचले हिस्से में लगे हुए कैमरे में यह तीनों चोर भी कैद हुए।
देखने वाली बात यह रही कि बच्चे अपनी परीक्षा के दौरान पढ़ाई करने के लिए जाग रहे थे तो बच्चों को घर में किसी के होने का आभास भी हुआ कि कोई घर में घुसा हुआ है। उन्होंने दो-चार बार आवाज भी लगाई पर किसी ने कोई जवाब नहीं दिया तो बच्चे उनकी पुनः पढ़ाई करने में व्यस्त हो गए। इस चोरी होने से पहले चार साल पहले ही इसी घर में चोरों ने सुबोध कुमार जैन की माताजी की हत्या कर दी थी, जिसमें उनकी नकद 52000 और लगभग 20 तोला सोना चोरी हुआ था। चोरों द्वारा इस घर में पुनः कोई बड़ी वारदात करने की नीयत से घुसे थी। गनीमत यह रही की ऊपरी हिस्सा का दरवाजा मजबूत होने के कारण वह कर नहीं तोड़ पाए या खोल पाए। क्योंकि इस समय पास के हाल में सुबोध कुमार जैन की बच्चे अपनी पढ़ाई कर रही थी। हो सकता है कि उस दरवाजे को खोलकर कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते थे।
चोरों ने चुराए बच्चों के बेट घर में रखा आटा ओर जूते
चोरी करने की नीयत से घुसे चोरों के द्वारा बड़ी वारदात को अंजाम न देने के कारण हताश हुए चोरों ने घर में रखे हुए बच्चों की क्रिकेट बैट और बड़ों के तीन जोड़ी जूते, आटा, ड्राय फूड्स के पैकेट के साथ आने सामग्री चुरा कर भाग निकले। जाते-जाते आंगन में लगा हुआ कैमरे के तार भी काट दिए इन चोरों के द्वारा चोरी की वारदात करने के लिए इस घर में सुबह के समय 1.50 से लेकर 3.35 तक यह सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिए हैं। एक घंटे 45 मिनट से अधिक घुसे रहे। गनीमत यह रही की किसी के साथ कोई जनहानि नहीं हुई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना की सीसीटीवी फुटेज चेक की गई है। थाना प्रभारी जोगेंद्र सिंह यादव ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की वीडियो को संज्ञान में लेकर आसपास के जिलों की ग्रुपों में इस तरह की चोरी करने वाले या इस तरह के चोरों की जानकारी ग्रुप में डाल दी गई है, जिसकी जानकारी निकाली जाएगी। इस चोरी की वारदात में शामिल तीनों चोर अपने मुंह पर कपड़ा बांधे हुए हैं, जिसके एक चोर की आंखें दिखाई दी हैं और हाथों में गिल्वज पहने हुए है। यह चोर आसपास के किसी शहर या जिलों के हो सकते हैं, जिनकी जानकारी जुटाए जा रही है।