शहडोल जिले में भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है। बाइक सवार युवक हेलमेट लगाया हुआ था, इसके बावजूद भी उसकी जान नहीं बच पाई। घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के जेल तिराहे के पास शुक्रवार की दोपहर तकरीबन 3:30 बजे की है। घटना के बाद शहडोल रीवा मार्ग में कुछ देर के लिए आवागमन अवरुद्ध हुआ, मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाल कर मार्ग को सुचारू रूप से शुरू कर दिया है।
जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के जेल तिराहे के पास कार और बुलेट बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में बुलेट सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है। घटना शुक्रवार की दोपहर हुई है, स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक रीवा से शहडोल की ओर आ रही थी और सामने से आ रही कार से उसकी टक्कर हो गई। दोनों वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे कार भी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हुई है। तेज आवाज सुनकर लोग मौके पर दौड़े तो बाईक सवार युवक हेलमेंट लगाए हुए सड़क पर अचेत अवस्था में पड़ा था और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
घटना शहडोल रीवा मुख्य मार्ग की है, घटना के बाद क्षतिग्रस्त वाहन और युवक का शव सड़क पर ही कुछ देर तक पढ़ रहा। जिससे आवाजाही कर रहे वाहनों के पहिए थम गए, मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बाईक सवार युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम की कार्यवाही के लिए अस्पताल रवाना किया है।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान करवाई जा रही है, घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा की वहां जाम की स्थिति निर्मित थी, लेकिन पुलिस ने तत्काल क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया जिससे आवागमन शुरू हो गया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि मृतक अनूपपुर जिले के रहने वाले है। ऐसी जानकारी मिली है, वह रीवा एक गमी कार्यक्रम से वापस घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हुआ है। जानकारी इकट्ठा की जा रही है। जल्द पहचान कर ली जायेगी।