Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
VIDEO : In Hisar, women attacked evil practices and superstitions through their songs
{"_id":"67cc1b53078ed9107e0c258a","slug":"video-in-hisar-women-attacked-evil-practices-and-superstitions-through-their-songs","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : हिसार में महिलाओं ने अपने गीत के जरिए कुरीतियों और अंधविश्वास पर हमला बोला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : हिसार में महिलाओं ने अपने गीत के जरिए कुरीतियों और अंधविश्वास पर हमला बोला
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को गीत गाते हुए खुशी व उत्साह के साथ मनाया। महिलाओं ने अपने गीत के जरिए कुरीतियों ,अंधविश्वास पर हमला बोला। गीत के जरिए कहा कि हमें प्रकृति का सम्मान करना चाहिए, मानवता का सम्मान करना चाहिए। अंधविश्वास व पाखंड से दूर रहेंगे तो जीवन अच्छा होगा।
इस मौके पर संबोधित करते हुए शंकुतला जाखड़ ने कहा कि महिलाओं को गरिमापूर्ण जीवन का हक होना चाहिए। सुबह सबसे पहले उठकर रात को सबसे आखिर में सोने वाली महिलाओं को सम्मान का हक है। घरेलू महिला भी काम करने वाले पुरूष के बराबर ही सम्मान की हकदार है। समाज में घर के काम की कोई इज्जत नहीं की जाती। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर व्यापक स्तर पर काम करने की जरूरत है। आज भी महिलाएं रात के समय घर से बाहर नहीं निकल सकती। आज के समय भी काफी जगह पर महिलाओं को पुरूषों के बराबर वेतन नहीं मिलता। इसके खिलाफ भी आवाज उठानी होगी।
इस मौके पर मुख्य वक्ता रोहतक एमडीयू की सेवानिवृत्त प्रोफेसर मंजीत राठी ने कहा कि महिलाओं को उनका हक मिलना ही चाहिए। महिलाओं के बिना सृष्टि की कल्पना ही नहीं हो सकती। हजारों तरह की शारीरिक, मानसिक पीडाएं महिलाओं को सहन करनी पड़ती हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।