Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Bhopal IT Raid: Income Tax Department raids Dilip Buildcon's premises, documents searched at these two places
{"_id":"68ee043b635c4a89b604dbac","slug":"bhopal-it-raid-income-tax-department-raids-dilip-buildcon-s-premises-documents-searched-at-these-two-places-2025-10-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bhopal IT Raid : दिलीप बिल्डकॉन के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी, इन दो जगहों पर खंगाले दस्तावेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal IT Raid : दिलीप बिल्डकॉन के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी, इन दो जगहों पर खंगाले दस्तावेज
Video Desk Amar Ujala Published by: अंजलि सिंह Updated Tue, 14 Oct 2025 01:35 PM IST
देश की अग्रणी निर्माण कंपनियों में शामिल दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड पर सोमवार को आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। अमृतसर से आई विशेष टीम ने भोपाल सहित कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। टीम ने कंपनी के चूनाभट्टी स्थित मुख्य कार्यालय और अन्य सहयोगी फर्मों के दफ्तरों में वित्तीय दस्तावेज खंगाले। कार्रवाई का मुख्य फोकस शेयर लिस्टिंग, फंड ट्रांसफर और विदेशी लेनदेन की जांच पर है।
सूत्रों के अनुसार, कार्रवाई सुबह से ही शुरू हुई और कार्यालय के बाहर एसएएफ के जवानों की तैनाती की गई। परिसर को सील कर दिया गया और किसी को अंदर-बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई। दिलीप बिल्डकॉन के मालिक दिलीप सूर्यवंशी, जो मध्य प्रदेश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति माने जाते हैं, के सत्तारूढ़ दल के कई नेताओं से करीबी संबंध बताए जा रहे हैं।
कंपनी फिलहाल भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट समेत देशभर में हजारों करोड़ रुपये के इन्फ्रास्ट्रक्चर, हाइवे, रेलवे और सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है। हाल ही में कंपनी को केरल और गुरुग्राम में भी बड़े निर्माण कार्यों के ठेके मिले हैं।
दिलीप सूर्यवंशी ने 1988 में दिलीप बिल्डकॉन की स्थापना की थी। शुरुआती दौर में कंपनी ने छोटे सरकारी भवनों और पेट्रोल पंपों के निर्माण का कार्य किया। बाद में 1995 में इंजीनियर देवेंद्र जैन कंपनी से जुड़े, जो वर्तमान में इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।
कंपनी को 1993-94 में पहला बड़ा प्रोजेक्ट मिला जिसकी लागत मात्र चार करोड़ रुपये थी, लेकिन 2007 से 2010 के बीच अहमदाबाद–गोधरा हाईवे के लगभग 1000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट ने दिलीप बिल्डकॉन को राष्ट्रीय पहचान दिलाई। आज कंपनी का नेटवर्क 17 राज्यों तक फैला है और इसकी अनुमानित संपत्ति करीब 3,800 करोड़ रुपये आंकी गई है।
आयकर विभाग की टीम अब सभी वित्तीय रिकॉर्ड्स और ट्रांजैक्शंस की विस्तृत जांच कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।