छतरपुर जिले के चंदला में सब्जी मंडी परिसर में आयोजित सांसद बीडी शर्मा के सांसद खेल महोत्सव के दौरान उस वक्त हंगामा मच गया, जब कबड्डी मैच के दौरान दो टीमों के खिलाड़ियों के बीच विवाद बढ़कर मारपीट में बदल गया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में चंदला मंडल और गौरिहार मंडल के बीच चल रहे कबड्डी मैच के दौरान खिलाड़ी आपस में हाथापाई करते और एक-दूसरे पर कुर्सियां चलाते नजर आ रहे हैं। जब खेल के दौरान किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई। जो मौके पर खिलाड़ियों को समझाते हुए नजर आते हैं। इसके साथ ही वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास करते दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में कोहरे का कहर, ठंड ने तोड़े रिकॉर्ड, सीजन में पहली बार 3 डिग्री से नीचे पारा
सांसद खेल महोत्सव का आयोजन सांसद बीडी शर्मा के क्षेत्र चंदला में किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार शामिल हुए थे। दिलीप अहिरवार चंदला विधानसभा से विधायक भी हैं। खेल के दौरान दो टीमों के खिलाड़ियों में हुए विवाद और मारपीट मामले में SDOP पुलिस नवीन दुबे ने बताया कि खेल के दौरान खिलाड़ी बच्चों में किसी बात को लेकर झूमा-झटकी का विवाद हुआ, मौके पर ही आपस में समझौता कर निपटा लिया गया था। वहीं उक्त मामले में किसी के द्वारा कोई शिकायत/रिपोर्ट नहीं की गई है, जिसके चलते कोई कार्रवाई नहीं बनती।