Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Damoh: Monkeys made water tank a swimming pool, jumped and took bath to get relief from the heat
{"_id":"648c50b4385ba429c0075d05","slug":"damoh-monkeys-made-water-tank-a-swimming-pool-jumped-and-took-bath-to-get-relief-from-the-heat-2023-06-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"MP: बंदरों ने पानी की टंकी को बनाया स्वीमिंग पूल, गर्मी से राहत पाने उछल-उछलकर नहाए, मजेदार वीडियो हुआ वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP: बंदरों ने पानी की टंकी को बनाया स्वीमिंग पूल, गर्मी से राहत पाने उछल-उछलकर नहाए, मजेदार वीडियो हुआ वायरल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Fri, 16 Jun 2023 05:38 PM IST
भीषण गर्मी से बेहाल लोग अब बेसब्री से मानसून का इंतजार कर रहे हैं। आम लोगों के साथ ही वन्य जीव और पशु-पक्षी भी गर्मी से बेहाल हो चुके हैं। जहां लोग गर्मी से राहत पाने के लिए कूलर, पंखे और एसी का सहारा ले रहे हैं तो वहीं वन्यजीव अपने तरीके से गर्मी से राहत पा रहे हैं। हाल ही में दो बंदरों का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह गर्मी से राहत पाने के लिए पानी की टंकी में उछल-उछलकर नहाते नजर आ रहे हैं।
दमोह में टंकी में नहाते इन बंदरों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लोग बंदरों की अठखेलियां खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि गर्मी कितनी तेज हो रही है, जिससे राहत पाने बंदर पेड़ों पर ना चढ़कर पानी का सहारा ले रहे हैं। एक बंदर पानी की टंकी के अंदर नहाता है, तो दूसरा उसके बाहर आने का इंतजार करता रहता है। इसी तरह दूसरी टंकी में भी दो बंदर पानी के अंदर नहाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद एक बंदर भाग जाता है। दरअसल पानी की टंकी के ढक्कन खुले हैं और अंदर पानी भरा है, जिससे बंदरों ने पानी में मस्ती करना शुरू कर दिया। वीडियो किस जगह का है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन दमोह में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।