मध्यप्रदेश के दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक में इन दिनों अज्ञात बदमाश सोने के आभूषणों को निशाना बना रहे हैं। सोमवार शाम तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र के झलोन में स्थित एक ज्वेलरी शॉप में बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दुकानदार की पत्नी को बातों में उलझाकर दो बदमाश सोने की झुमकी का सेट लेकर बाइक से फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, झलोन में श्रद्धा ज्वेलर्स के संचालक अवंश सोमवार शाम अपनी पत्नी को दुकान पर बैठाकर खेत गए थे। इस दौरान चार युवक दो बाइकों से दुकान पहुंचे। दो युवक बाइक पर सड़क पर ही रुक गए, जबकि बाकी दो दुकान के अंदर गए। उन्होंने महिला दुकानदार से सोने-चांदी के जेवरों की जानकारी ली और एक झुमकी का पूरा सेट निकलवाया। महिला को बातों में उलझाकर दोनों युवक झुमकी लेकर बाहर आए और पहले से खड़े युवकों के साथ बाइक पर सवार होकर गोहची मार्ग से फरार हो गए।
यह वारदात घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। महिला ने पास ही रहने वाले अशोक जैन को घटना की जानकारी दी। जब तक वह घर से बाहर निकले, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। अशोक जैन ने बताया कि युवक झुमकी का पूरा सेट लेकर गोहची वाले रास्ते से भागे हैं। चोरी गए आभूषण का वजन एक ग्राम से अधिक है, जिसकी कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर जारी है, हम शांतिवादी नहीं, तीनों सेना प्रमुख ने बताई भविष्य की तैयारियां
पहले भी हुई थीं लूट की घटनाएं
क्षेत्र में कुछ अज्ञात लोग रेकी कर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। कुछ दिन पहले भी एक बाइक सवार महिला के गले से सोने का हार लूट लिया गया था। महिला ने इस घटना की शिकायत तेंदूखेड़ा थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस की जांच में पता चला है कि ये शातिर लुटेरे हैं, जिन्होंने कटनी और जबलपुर में भी इसी तरह की कई वारदात को अंजाम दिया है। तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी नितेश जैन का कहा कि अज्ञात बदमाशों की तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: मालेगांव ब्लास्ट मामले में रिहा हुए समीर कुलकर्णी ने दिया बड़ा बयान
Next Article
Followed