Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Jind News
›
Amazing performance of Harshil of Jind's Uchana in KVS National Archery in Hyderabad
{"_id":"68ad5ac8df27e49eaa0d3bac","slug":"video-amazing-performance-of-harshil-of-jinds-uchana-in-kvs-national-archery-in-hyderabad-2025-08-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"हैदराबाद में केवीएस नेशनल आर्चरी में जींद के उचाना के हर्षिल का कमाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हैदराबाद में केवीएस नेशनल आर्चरी में जींद के उचाना के हर्षिल का कमाल
उचाना क्षेत्र के नचार खेड़ा गांव का हर्षिल तीरंदाजी में एक गोल्ड व एक सिल्वर मेडल जीतकर आज अपने गांव पहुंचा। उचाना से नचार खेड़ा तक गांव के लोग व परिजन डीजे के साथ लेकर गए।
हर्षिल ने बताया कि उसको तीरंदाजी में 30 मीटर में गोल्ड वह 20 मीटर में सिल्वर मेडल मिला है।
हैदराबाद में केवीएस 54वीं नेशनल सपोर्ट्स आर्चरी अंडर-17 का आयोजन हुआ । 16 तारीख को वहां पहुंचे थे ।18 से 23 अगस्त तक प्रतियोगिता हुई । 26 अगस्त को वह उचाना पहुंचे । हर्षिल ने बताया कि वहां का माहौल बहुत ही अच्छा था । सभी जरूरी व्यवस्थाएं वहां पर की गई थी।
हर्षिल ने बताया कि वह नरवाना में कोच प्रवीण मालिक से तीरदांजी अकादमी में अपना प्रशिक्षण करते हैं। हर्षिल के पिता सुनील कुमार ने बताया कि उनका बेटा दो मेडल एक साथ जीतकर आया है तो उनके लिए बहुत ही गर्व की बात है। इससे पहले भी नेशनल में एक मेडल हर्षिल जीत चुका है। अब उनके बेटे व पूरे परिवार का सपना है कि वह ओलंपिक में खेले और बेहतरीन प्रदर्शन कर गांव व देश का नाम रोशन करें।
नचार खेड़ा के सरपंच धर्मवीर ने बताया कि इस बात की पूरे गांव को खुशी है कि नचार खेड़ा गांव व उचाना क्षेत्र का नाम रोशन किया है । हम पूरे गांव की तरफ से चाहते हैं कि हर्षिल व गांव के अन्य बच्चे भी खेलों में अपना योगदान दें व गांव का नाम पूरे देश में रोशन करें ।
सरपंच ने बताया कि गांव में खेलों के प्रति गांव के युवाओं का रुझान बहुत अच्छा है । गांव में खेलने वाले बच्चों के लिए खेल मैदान की व्यवस्था की गई है। अगर किसी चीज की कमी है तो वह है लगन और मेहनत की। हर्षिल ने मेहनत की और आज मेहनत की बदौलत वह एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतकर लाया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।