{"_id":"686a552eb018b184d207e095","slug":"husband-of-former-bjp-mla-filed-an-application-in-family-court-for-maintenance-damoh-news-c-1-1-noi1223-3137163-2025-07-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Damoh News: भाजपा की पूर्व विधायक से पति ने मांगा भरण-पोषण, कोर्ट में की 25 हजार हर महीने देने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Damoh News: भाजपा की पूर्व विधायक से पति ने मांगा भरण-पोषण, कोर्ट में की 25 हजार हर महीने देने की मांग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह Published by: दमोह ब्यूरो Updated Sun, 06 Jul 2025 05:37 PM IST
दमोह जिले के पथरिया विधानसभा से भाजपा की विधायक रहीं सोनाबाई के पति सेवकराम अहिरवार ने दमोह के कुटुंब न्यायालय में अर्जी देकर अपने लिए पूर्व विधायक से 25000 रुपए प्रतिमाह भरण पोषण की राशि की मांग की है। वहीं पूर्व विधायक का कहना है अभी उन्हें इस मामले में कुछ नहीं कहना।
पूर्व विधायक सोनाबाई के पति सेवकराम का कहना है कि वर्ष 1993 में सागर की सोनाबाई से उसका विवाह हुआ था। 2003 में पत्नी ने राजनीति में आने के लिए कहा। मैंने साथ में प्रयास किया और भारतीय जनता पार्टी से 2003 में उन्हें पथरिया विधानसभा से विधायक का टिकट मिला और वह चुनाव जीत गईं। विधायकी कार्यकाल तक सब कुछ ठीक चला, लेकिन वर्ष 2009 में मेरी पत्नी मुझे अनदेखा करने लगी और अपमानित करने लगी और उसके बाद मुझे छोड़ दिया। 17 साल से हम दोनों अलग हैं। 2016 में मेरा एक्सीडेंट हुआ जिसमें मेरा एक पैर खराब हो गया और उसके बाद मैं दिव्यांग हो गया। अब मैं मजदूरी भी नहीं कर सकता और मुझे अपना भरण पोषण करने के लिए पैसों की आवश्यकता है। मेरी पूर्व विधायक पत्नी सोनाबाई को 50000 पेंशन मिलती है, इसलिए मैं चाहता हूं कि उसमें से 25000 की राशि भरण पोषण के तौर पर मुझे दिलाई जाए।
पूर्व विधायक बोलीं- कोर्ट में दूंगी जवाब
पूर्व विधायक के पति की तरफ से मामले की पैरवी कर रहे अधिवक्ता नितिन मिश्रा ने बताया कि दोनों से तीन बच्चे हैं, जिनमें सौरव, नीरज और प्रवीण हैं। पूर्व विधायक का पति अपनी पत्नी से अलग है। वह दिव्यांग है इसलिए उसे अपने भरण पोषण के लिए पैसों की आवश्यकता है और इसलिए उन्होंने कुटुंब न्यायालय में आवेदन लगाया है। वहीं इस मामले में पूर्व विधायक सोनाबाई का कहना है कि जब मुझे कोर्ट से नोटिस मिलेगा तब मैं इसका जवाब दूंगी, अभी मुझे कुछ नहीं कहना।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।