अभिनेत्री अद्रिजा राय आज कालो के काल बाबा महाकाल के दरबार में भस्म आरती के दर्शन करने पहुंची। जहां उन्होंने चांदी द्वार से बाबा महाकाल के दर्शन किए और उसके बाद नंदी हॉल में पहुंचकर ध्यान भी लगाया। आप महाकालेश्वर मंदिर की व्यवस्थाओं को देखकर काफी खुश नजर आई।
श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि अभिनेत्री अद्रिजा।राय ने आज भस्म आरती मे बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आई। महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर आपने चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन अर्चन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और उसके बाद नंदी हॉल में पहुंचकर आप बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आई। आपने बाबा महाकाल का ध्यान लगाने के बाद नंदी जी के कानों मे अपनी मनोकामना भी कहीं।
जानिए कौन है अद्रिजा
अद्रिजा रॉय (जन्म 4 जुलाई 1999) एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं, जिन्हें सान्याशी राजा में बिम्बो के किरदार के लिए जाना जाता है, मो एर बारी में मऊ, दुर्गा और चारु में चारु रॉय चौधरी इमली में इमली राणा रेड्डी और अनुपमा में आध्या राही कपाड़िया।