राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना क्षेत्र से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक सरकारी स्कूल में कार्यरत गणित शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंच गए। यह मामला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लादीकाबास का है। आरोपी शिक्षक अशोक मीणा जब नशे की हालत में स्कूल पहुंचे, तो उनकी बिगड़ी हालत देखकर छात्रों ने परिजनों को सूचना दी। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल में एकत्र हो गए और शिक्षक को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने मौके पर ही शिक्षक अशोक मीणा को जमकर फटकार लगाई और खरी-खोटी सुनाई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि शिक्षक को ग्रामीणों के सामने पैर पकड़कर माफी मांगनी पड़ी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें अशोक मीणा ग्रामीणों से माफी मांगते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
युवक की हत्या से जहाजपुर में तनाव, प्रशासन अलर्ट, ताजिया जुलूस पर लगाई रोक; क्या है मामला
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब अशोक मीणा नशे की हालत में स्कूल आए हों। पूर्व में भी वे कई बार इस स्थिति में पाए गए हैं। ग्रामीणों ने कई बार उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन उनके व्यवहार में कोई सुधार नहीं आया। ऐसे में ग्रामीणों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है यह बच्चों की शिक्षा और भविष्य के साथ खिलवाड़ है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
स्वच्छ भारत मिशन की धीमी रफ्तार, 2001 में से केवल 655 शौचालय बने, 155 की ही जियो टैगिंग
आरोपी शिक्षक पर करेंगे कार्रवाई
बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक अशोक मीणा पिछले दस वर्षों से इसी विद्यालय में गणित पढ़ा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने स्कूल की नव नियुक्त प्रिंसिपल अंजू शर्मा से शिकायत की। प्रिंसिपल ने बताया कि उनकी नियुक्ति हाल ही में 1 जुलाई को हुई है, फिलहाल अवकाश पर हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि स्कूल में उपस्थित होते ही संबंधित शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अजीतगढ़ के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ) मोहनलाल ने कहा कि उन्हें अभी तक इस संबंध में कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर मामले की गंभीरता से जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।