राजस्थान के सीकर शहर में शनिवार को हुई एक घंटे की झमाझम बारिश के बाद कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया। निचले इलाकों में पानी भरने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। स्टेशन रोड, नवलगढ़ पुलिया, राधाकृष्णन पूरा अंडरपास और आसपास के कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बारिश के पानी ने दुकानों और मकानों में भी दस्तक दे दी। जिससे कई दुकानों का सामान भीग गया और मकानों में पानी घुसने से लोग पानी निकालते नजर आए। नवलगढ़ रोड पर जलभराव की स्थिति सबसे गंभीर रही, जहां पानी करीब 3 फीट तक पानी भर गया। इससे सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। झुंझुनू की ओर जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट करना पड़ा।
ये भी पढ़ें:
स्वच्छ भारत मिशन की धीमी रफ्तार, 2001 में से केवल 655 शौचालय बने, 155 की ही जियो टैगिंग
विधायक आवास में भी घुसा पानी
जलभराव का असर आम लोगों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों पर भी पड़ा। दातारामगढ़ के विधायक वीरेंद्र सिंह के आवास में भी पानी घुस गया, जिससे प्रशासन की तैयारियों की पोल खुल गई। क्षेत्रवासियों का कहना है कि बारिश से पहले नालों की सफाई सही ढंग से नहीं की गई थी, जिसका नतीजा आज पूरे शहर को भुगतना पड़ा।
ये भी पढ़ें:
युवक की हत्या से जहाजपुर में तनाव, प्रशासन अलर्ट, ताजिया जुलूस पर लगाई रोक; क्या है मामला
कोचिंग छात्रों को हुई भारी परेशानी
कोचिंग हब के तौर पर पहचान रखने वाले सीकर में कोचिंग छात्रों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पानी से भरी सड़कों पर पैदल चलना मुश्किल हो गया। वहीं, बाइक और स्कूटी सवार कई छात्र जलभराव में फंस गए। शहर के प्रमुख अंडरपासों में पानी भरने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया। स्थानीय नागरिकों ने नगर परिषद प्रशासन की लचर व्यवस्था पर नाराजगी जताई और जल्द से जल्द जल निकासी की मांग की। उनका कहना है कि हर साल बरसात में यही स्थिति बनती है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं किया जाता।