दमोह जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल जागेश्वर धाम बांदकपुर में सावन के दूसरे सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह 4 बजे मंदिर के पट खुलने के साथ ही भगवान जागेश्वरनाथ का विशेष मुंडमाल श्रृंगार किया गया और दर्शन के लिए मंदिर परिसर में लंबी कतारें लग गईं। भारी भीड़ को देखते हुए गर्भगृह में प्रवेश पर रोक लगाई गई है। श्रद्धालु बाहर से ही भगवान को जल अर्पण कर रहे हैं। प्रशासन की इस व्यवस्था से कांवड़ियों में नाराजगी जरूर देखने को मिली, लेकिन सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।
हजारों कांवड़िए मां नर्मदा का जल लेकर बांदकपुर पहुंचे। कई श्रद्धालु दमोह शहर से 16 किलोमीटर पैदल चलकर भगवान जागेश्वरनाथ के दर्शन करने पहुंचे। सुबह से अब तक 30,000 से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं और शाम तक यह संख्या 80,000 तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें; मध्य प्रदेश में कमजोर पड़ा सिस्टम,भारी बारिश से राहत, 23 जुलाई से फिर शुरू होगा तेज बारिश का दौर
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए एडिशनल एसपी सुजीत सिंह भदौरिया, एसडीओपी प्रिया सिंधी, थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जर सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। मंदिर परिसर "बम-बम भोले" के जयघोष से गूंज रहा है और पूरा क्षेत्र भक्ति में सराबोर है। प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं और दर्शन का क्रम पूरे दिन जारी रहेगा।