Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
UP Panchayat Elections: Revision of voter list of Gram Panchayats, new voters will be made from August 14
{"_id":"687d1d79c96d907c8105c226","slug":"up-panchayat-elections-revision-of-voter-list-of-gram-panchayats-new-voters-will-be-made-from-august-14-2025-07-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"UP Panchayat Elections: ग्राम पंचायतों की वोटर लिस्ट का रिवीजन, 14 अगस्त से बनेंगे नए वोटर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Panchayat Elections: ग्राम पंचायतों की वोटर लिस्ट का रिवीजन, 14 अगस्त से बनेंगे नए वोटर
Video Desk, Amar Ujala Published by: प्रभाकर तिवारी Updated Sun, 20 Jul 2025 10:16 PM IST
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों पर काम शुरू हो चुका है...18 जुलाई से 22 जुलाई तक ग्राम पंचायतों की जनसंख्या का आकलन किया जाएगा। छह से दस अगस्त के बीच अंतिम सूची का प्रकाशन होगा। इस दौरान की जाने वाली प्रक्रिया की विभाग ने समय सारणी जारी कर दी है....
पांच साल में प्रदेश के पंचायतों एवं निकायों के स्वरूप में काफी बदलाव हुआ है। नगर निगमों के विस्तार एवं नई नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के गठन ने ग्रामीण क्षेत्र के विस्तार को संकुचित किया है। इसका असर ग्राम पंचायतों एवं वॉर्डों की संख्या पर भी पड़ना तय है। यही कारण है कि पंचायतों को अंतिम स्वरूप देने के लिए पंचायती राज विभाग ने परिसीमन की प्रक्रिया शुरू की है।
पंचायत चुनाव को लेकर यह जारी की गई समय-सारणी
- 18 जुलाई से 22 जुलाई 2025 तक ग्राम पंचायत जनसंख्या का आकलन किया जाएगा।
- 23 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिपं के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) की प्रस्तावित सूची तैयारी और उसका प्रकाशन किया जाएगा।
- 29 जुलाई से दो अगस्त 2025 तक प्रस्तावों पर आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी।
- तीन अगस्त से पांच अगस्त 2025 तक प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा।
- छह अगस्त से 10 अगस्त 2025 तक निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
सबसे पहले ग्राम पंचायतवार जनसंख्या का निर्धारण होगा। इससे पंचायतों का जो हिस्सा शहरी क्षेत्र में चला गया है वह अलग हो जाएगा और वास्तविक ग्रामीण आबादी की तस्वीर साफ हो सकेगी। इसके बाद वॉर्डों का निर्धारण कर उसकी सूची जारी की जाएगी, जिस पर आम जनता को आपत्ति का भी मौका दिया जाएगा। अगस्त के दूसरे सप्ताह तक वॉर्डों के परिसीमन को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।