Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Ayodhya News
›
VIDEO: बम बम भोले के जयकारों से गूंजी रामनगरी, सरयू में स्नान कर कांवड़ियों ने नागेश्वर नाथ मंदिर में किया जलाभिषेक
{"_id":"687ccc4144d47b7bbf064b0f","slug":"video-video-bma-bma-bhal-ka-jayakara-sa-gaja-ramanagara-saraya-ma-sanana-kara-kavaugdhaya-na-nagashavara-natha-mathara-ma-kaya-jalbhashhaka-2025-07-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: बम बम भोले के जयकारों से गूंजी रामनगरी, सरयू में स्नान कर कांवड़ियों ने नागेश्वर नाथ मंदिर में किया जलाभिषेक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: बम बम भोले के जयकारों से गूंजी रामनगरी, सरयू में स्नान कर कांवड़ियों ने नागेश्वर नाथ मंदिर में किया जलाभिषेक
रामनगरी रविवार को बम बम भोले के जयकारों से गूंज उठी। हजारों की संख्या में कांवड़िया अयोध्या पहुंचे। सरयू में स्नान कर नागेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक किया। इसके बाद सरयू में जल भर कर बस्ती के भदेश्वर नाथ मंदिर के लिए रवाना हुए। यह सभी कांवड़िया बस्ती जिले के भदेश्वर नाथ पहुंचकर सोमवार को जलाभिषेक करेंगे। सावन का पावन महीना और भगवान शिव की भक्ति की दिव्य झलक आज अयोध्या के सरयू तट पर नजर आई। सावन के दूसरे सोमवार और त्रयोदशी पर्व को लेकर अयोध्या में कांवड़ियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है।
शिवभक्तों की टोलियां सरयू जल लेने, दर्शन पूजन और रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए पहुंचने लगी हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि सावन के दूसरे सोमवार को अयोध्या में कावड़ियों का रेला उमड़ेगा। अयोध्या में सावन के चलते चारों ओर हर हर महादेव और जय श्रीराम के जयघोष गूंज रहे हैं। सरयू घाट, परिक्रमा मार्ग, रामपथ, धर्मपथ, हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि मार्ग पर श्रद्धालुओं की चहल-पहल पहले से ज्यादा बढ़ गई है। सरयू जल लेने के बाद शिवालयों में जलाभिषेक करने वाले कांवड़िए अब अयोध्या को भी अपनी आस्था का प्रमुख केंद्र मान रहे हैं। आज अयोध्या में कांवड़ियों की भीड़ देखी गई। इसमें महिला कांवड़िया भी शामिल रहीं।
यातायात डायवर्जन लागू, हाईवे पर रोके गए भारी वाहन, सीसीटीवी कैमरों से हो रही निगरानी
सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि कांवड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यातायात डायवर्जन लागू किया गया है। यह डायवर्जन मंगलवार तक रहेगा। भारी वाहनों को अयोध्या हाईवे पर रोक दिया गया है।
लखनऊ से आने वाले वाहन बाराबंकी से प्रयागराज से आने वाले भारी वाहन को कूरेभार के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर डायवर्ट किया जा रहा है। गोरखपुर से आने वाले भारी वाहनों को बस्ती से डायवर्ट किया गया है। सेक्टर व जोन बनाकर अयोध्या में फोर्स का डेप्लॉयमेंट किया गया है, जो सभी गतिविधियों पर नजर रख रही है। हर एंट्री पॉइंट पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।