दमोह जिले के जबेरा ब्लॉक अंतर्गत बनवार गांव के एक तालाब में रविवार सुबह एक चार फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तालाब क्षेत्र की घेराबंदी कर निगरानी शुरू कर दी गई है।
तालाब में मगरमच्छ की मौजूदगी की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। वन विभाग के कर्मचारियों ने लोगों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की हिदायत दी। जानकारी के अनुसार, यह तालाब राजस्व विभाग के अंतर्गत आता है और वर्तमान में वर्षा के कारण पूरी तरह पानी से भरा हुआ है।
बनवार बीट प्रभारी भरत सिंह ठाकुर एवं वन सुरक्षा श्रमिकों ने मौके पर पहुंचकर निगरानी शुरू की है। गौरतलब है कि ब्यारमा नदी, जो जबेरा ब्लॉक से होकर गुजरती है, में पहले से ही मगरमच्छों की अधिकता देखी जा रही है। हाल के दिनों में इस नदी में दो लोगों की जान मगरमच्छ के हमले में जा चुकी है। बनवार गांव में पिछले साल भी दो अलग-अलग स्थानों पर तालाब में मगरमच्छ देखे गए थे। इसके अलावा, एक बार रात में एक मगरमच्छ सड़क पार करते हुए भी देखा गया था, जिसका वीडियो राहगीरों ने बनाया था।
ये भी पढ़ें; 'स्पेन में सीएम मोहन यादव बोले- मध्य प्रदेश में बनेगा पार्क गेल जैसा आर्ट पार्क
वन विभाग ने उन सभी स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाए हैं जहां मगरमच्छ देखे गए हैं या उनकी उपस्थिति की आशंका है। साथ ही, लोगों से मुनादी कर अपील की जा रही है कि वे नदियों और तालाबों में स्नान या भ्रमण न करें। इसके बावजूद कुछ लोग चेतावनी को नजरअंदाज कर नदी किनारे जाते देखे जा रहे हैं, जिससे उनकी जान को खतरा बना हुआ है। वन विभाग लगातार निगरानी कर रहा है और तालाब के आसपास किसी भी प्रकार की गतिविधि को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहा है ताकि किसी भी संभावित हादसे से बचा जा सके।