मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के खटखरी चौकी अंतर्गत ग्राम बकिहा में एक कुएं में नवविवाहिता महिला का शव मिला। 24 साल की विवाहिता की लाश मिलने की खबर आग की तरह फैली और देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।
सूचना मिलते ही खटखरी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। मृतका की पहचान गांव की नवविवाहिता महिला के रूप में हुई है, जिसकी शादी को कुछ ही समय हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ये भी पढ़े:
तीन मौत और प्रेम कहानी का अंत, प्रेमिका के आखिरी बोल-सुकेश ने जहर दिया; दो साल के बेटे को भी मारा
घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है, मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या का मामला है या फिर हत्या। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है।
ये भी पढ़े:
दो जिलों में पुलिस की गुंडई: युवक को मर्सिडीज से घसीटा, भोपाल में पीटा; युवतियों से ASI बोला- तेरे जैसी कई आईं
मऊगंज एसडीओपी सची पाठक ने बताया, मौके पर पहुंचकर शव को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का खुलासा हो सकेगा। मामले की जांच हर संभावित एंगल से की जा रही है।