{"_id":"687d2482abf502cdca079e09","slug":"video-sewers-overflowing-in-noida-sector-44-there-is-no-drainage-of-drain-water-2025-07-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"अमर उजाला संवादः नोएडा सेक्टर 44 में उफन रहे सीवर, नालियों के पानी का निकास ही नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमर उजाला संवादः नोएडा सेक्टर 44 में उफन रहे सीवर, नालियों के पानी का निकास ही नहीं
नोएडा ब्यूरो
Updated Sun, 20 Jul 2025 10:52 PM IST
नोएडा सेक्टर 44 नोएडा का पॉश सेक्टर है लेकिन यहां पर सीवर और नाली की समस्या की वजह से निवासियों को बहुत परेशानी हो रही है। साफ सुथरे सेक्टर में सीवर ओवरफ्लो करता है और नालियों के पानी की निकासी सही नहीं है। ऐसे में सीवर, नाली के साथ बरसात का पानी मिक्स होकर बहता रहता है। इससे बहुत दुर्गंध आती है और संक्रमण का खतरा बना हुआ है। इस संबंध में नोएडा प्राधिकरण को कई बार सूचित किया गया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है।
यह बात रविवार को सेक्टर 44 में आयोजित अमर उजाला संवाद में सेक्टर निवासियों ने बताई। बताया कि सीवर की सफाई के नाम पर उसी जगह की सफाई करवा दी जाती है जबकि आगे का निकास ही बंद है। शिकायत करने पर कहा जाता है कि सेक्टर का लेवल ठीक नहीं है। बताया कि सीवर लाइन सेक्टर के गेट नंबर 10 से शुरू होकर 30 मीटर रोड से होते हुए एमपी 3 मार्ग तक जाती है। सीवर की रिपेयरिंग के बाद उखड़ी हुई सड़क को बनाया गया लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण बरसाती पानी का नाला भी बंद कर दिया गया। इस कारण पानी के रिसाव से सड़क भी धस गई। यहां पर 3-4 बार सर्वे हो चुका है लेकिन ससम्या ठीक नहीं हो रही जबकि कॉन्ट्रैक्टर के पास सड़क की मरम्मत की एक साल की गारंटी है, इसके बाद भी काम नहीं हो रहा।
सेक्टर में लावारिस कुत्तों का आतंक
निवासियों ने बताया कि सेक्टर में लावारिस कुत्तों का आतंक है। कुछ डॉग लवर अपने कुत्तों को पार्कों में टहलाने लाते हैं और कुत्ते पार्कों में गंदगी करते हैं। रोजाना झाड़ू भी नहीं लगती है। कुत्ते काटने की घटनाएं होती रहती हैं इस डर से बच्चे पार्कों में खेलने नहीं जा पाते हैं। सेक्टर से कुत्तों को शेल्टर होम में ले जाना चाहिए। एक सप्ताह पहले यहां पर एक मेड पर लावारिस कुत्तों ने बहुत बुरी तरह हमला किया और महिला के पैर में बहुत गहरा घाव हो गया। मेड जिला अस्पताल में इलाज करवाने गई लेकिन वहां से उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया।
अन्य समस्याओं पर ध्यान देने की जरूरत
बताया कि सेक्टरों में स्ट्रीट लाइट टूट गई हैं लेकिन जमीन पर पोल के पिलर अभी तक लगे हैं इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है। सेक्टर की सिक्योरिटी दुरुस्त करने के लिए चारों तरफ बाउंड्रीवॉल और फेंसिंग का काम पूरा किया जाना चाहिए। सेक्टर के अंदर इलेक्ट्रिक पैनल बॉक्स भी खुले पड़े हैं जिससे करंट लगने का खतरा है। सेक्टर के अंदर के गड़्ढों को भरने की जरूरत है। सेक्टर के अंदर गंगाजल आपूर्ति सही नहीं है। टीडीएस का लेवल बहुत हाई रहता है।
निवासियों से बातचीत
कुत्तों के हमले से लोग घायल हो रहे हैं। इस संबंध में नोएडा प्राधिकरण से शिकायत की जा रही है लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही। -सुपर्णा भूषण सूद
लावारिस कुत्तों की वजह से सेक्टर के अंदर डर का माहौल है। बच्चे खेलने में डरते हैं और नोएडा प्राधिकरण से अधिकारी शिकायत नहीं सुनते। -कामिनी जैन
सेक्टर के अंदर सीवर और नालियों का निकास ठीक नहीं है। इससे सीवर ओवरफ्लो होते हैं और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। -विभूति चतुर्वेदी
सेक्टर के अंदर गंगाजल की आपूर्ति पूर्णरूप से नहीं हो रही है। इससे टीडीएस बहुत हाई रहता है और बीमरियों का खतरा बढ़ रहा है। -डॉ. राकेश पांडेय
सेक्टर की नालियां इंटर कनेक्ट नहीं है और पानी का निकास भी सही नहीं है। सेक्टर के अंदर बाहर का पानी आता है। -सुधीर सूद
सेक्टर के अंदर बिजली के पैनल खुले हुए हैं इस समय बरसात का मौसम है ऐसे में करंट का खतरा बना हुआ है। -कपिल जैन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।