दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे स्थित जबेरा बाईपास पर शनिवार सुबह धान और सीमेंट से लदे दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और सड़क पर धान से भरे बोरे बिखर गए। हादसे में एक ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरे चालक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक ट्रक जबेरा ब्लॉक के पौड़ी धान खरीदी केंद्र से धान भरकर दमोह की ओर जा रहा था, जबकि दूसरा ट्रक दमोह से सीमेंट लोड कर जबलपुर जिले के सिहोरा जा रहा था। जबेरा बाईपास पर धान से भरे ट्रक के चालक ने सामने से आ रहे सीमेंट लोड ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों ट्रक आपस में भिड़ गए।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। धान से भरे ट्रक का चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया, जबकि सीमेंट लोड ट्रक का चालक उधम सिंह, निवासी खिरिया, जिला सागर, ट्रक में फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को बाहर निकालकर जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार जारी है।
ये भी पढ़ें- पन्ना से खुशखबरी: दुनिया में घटे गिद्ध, वहीं यहां के जंगलों में बढ़ी उनकी उड़ान; जैव विविधता के लिए शुभ संकेत
दुर्घटना के चलते जबेरा बाईपास पर भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई और लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही जबेरा पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से निकलवाया। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त ट्रकों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल करने की कार्रवाई शुरू की। मामले में प्रकरण दर्ज कर फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।