देवास शहर के नई आबादी क्षेत्र में एक 14 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार, किशोर को मोबाइल गेम 'फ्री फायर' खेलने से मना किया गया था, जिसके बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान तेजस कहेल के रूप में हुई है, जो शिशु विहार स्कूल में कक्षा 9वीं का छात्र था। जानकारी के मुताबिक, तेजस अपनी मां और बहन के साथ देवास की नई आबादी में रहता था। करीब छह साल पहले उसके पिता दिनेश कहेल इंदौर से लापता हो गए थे, जिसके बाद परिवार ने देवास में रहना शुरू किया।
परिजनों ने बताया कि रविवार सुबह तेजस अपनी बहन के मोबाइल में 'फ्री फायर' गेम खेल रहा था। बहन द्वारा उसे गेम खेलने से रोका गया और मोबाइल ले लिया गया। इस पर तेजस नाराज होकर कमरे में चला गया। कुछ देर बाद जब घर के लोग पानी भरने में व्यस्त थे, तभी तेजस की नानी ने कमरे में जाकर देखा तो वह फंदे पर लटका मिला। तत्काल परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और फिर परिजनों को सौंप दिया।
ये भी पढ़ें:
महाकाल की तीसरी सवारी कल, बाबा देंगे चंद्रमौलेश्वर, मनमहेश और श्री शिव-तांडव स्वरूप में दर्शन
मृतक के मौसेरे भाई रमन खांडेकर ने बताया कि तेजस मोबाइल गेम को लेकर काफी ज्यादा व्यस्त रहने लगा था। बहन द्वारा रोके जाने पर उसकी प्रतिक्रिया अत्यंत भावनात्मक थी, जिसकी किसी को कल्पना नहीं थी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।