दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक में आने वाले हरदुआ हांथी घाट गांव का मुख्य मार्ग कीचड़ में तब्दील हो गया है। पक्की सड़क न होने से ग्रामीणों को बारिश के दिनों में दलदल भरे मार्ग से गुजरना पड़ता है। जब अधिकारियों ने इनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया तो गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार दोपहर दलदल भरे मार्ग पर धान का रोपा लगाकर प्रदर्शन किया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है जब कीचड़ से ही गुजरना है तो उसमें फसल ही लगा दी जाए।
जानकारी के अनुसार खर्राघाट से हरदुआ गांव तक पहुंचने के लिए कोई मार्ग नहीं है। ग्रामीणों के अनुसार आजादी से लेकर आज तक उनके गांव में मार्ग नहीं बना, जिसकी मांग वह लगातार करते आ रहे हैं। इसलिए उन्होंने दलदल भरी सड़क पर धान का रोपा लगा दिया। ग्रामीण चंद्रभान सिंह लोधी ने बताया कि आजादी के इतने साल बीत जाने के बाद भी इस गांव की सड़क नहीं बन पा रही है। सड़क खराब होने के कारण बच्चे स्कूल भी नहीं जा पाते हैं। इसी ख़राब सड़क पर आज हम लोगों ने फसल बोकर शासन को बताना चाहते हैं कि इस सड़क से हम निकल नहीं सकते तो कम से कम फसल ही होगी।
ये भी पढ़ें- दमोह में प्रदेश का पहला पेपरलेस पंचायत उपचुनाव, निशा कुर्मी ने जीता जनपद सदस्य का पद
भूपेंद्र लोधी ने कहा कि यह सड़क गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ती है और स्कूल, बाजार तक पहुंचने का यही एकमात्र रास्ता है। कीचड़ और फिसलन के कारण छोटे बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है। वहीं बुजुर्ग और महिलाएं भी रोजमर्रा के कामों के लिए घर से निकलने में डर महसूस कर रहे हैं। कई वर्षों से अधिकारियों और जनप्रतिनिधियो को सड़क निर्माण करने मांग कर रहे हैं, लेकिन वह हमेशा अनदेखी करते हैं। इसलिए हम सभी ग्रामीणों ने दलदल वाले मार्ग पर धान का रोपा लगा दिया।
ये भी पढ़ें- वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व: दमोह के बाघों ने रोके बंदूकों के लाइसेंस, 10 KM एरिया में बसे गांव हैं जद में
चुनाव के समय वादा करते हैं नेता
ग्रामीण धनसिंह आदिवासी का आरोप है कि चुनावों के समय नेता पक्की सड़क बनाने के बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन आज स्थिति यह है कि सड़क नहीं बनी दलदल से गुजरना पड़ रहा है। बच्चे गिरकर घायल हो रहे हैं और वाहन चालक फिसल रहे हैं। हरदुआ ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक राजेश लोधी ने बताया कि पूर्व में यहां सैर थी। उसके बाद सड़क बनाई गई अब यह मार्ग प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क में जुड़ गया है जल्द ही सड़क का निर्माण होगा।
Next Article
Followed