{"_id":"68850537fbfe65c363090b59","slug":"video-jaya-kishori-gave-a-message-in-gl-bajaj-student-parliament-2025-07-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"'मुझे केवल इंडिया राइजिंग नहीं, बल्कि इंडिया अवेकिंग दिखता', छात्र संसद में बोलीं जया किशोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'मुझे केवल इंडिया राइजिंग नहीं, बल्कि इंडिया अवेकिंग दिखता', छात्र संसद में बोलीं जया किशोरी
नोएडा ब्यूरो
Updated Sat, 26 Jul 2025 10:11 PM IST
Link Copied
नॉलेज पार्क स्थित जीएल बजाज कॉलेज में 9वें छात्र संसद कार्यक्रम के दूसरे दिन कई सत्र आयोजित किए गए। आध्यात्मिक से लेकर राजनीतिक, पुलिसिंग से लेकर नीति निर्माण तक स्कूलों और विश्वविद्यालयों से आए छात्रों ने बेझिझक, निर्भीक और अत्यंत प्रासंगिक प्रश्न पूछे। आज के अस्थिर वैश्विक बाजारों में भारत की सबसे बड़ी दीर्घकालिक संपत्ति तेल या पूंजी नहीं, बल्कि इसका युवा वर्ग है। 5000 से अधिक छात्रों की उपस्थिति और भारत के प्रभावशाली विचारकों की मंच पर उपस्थिति के साथ यह दिन साहस, जिज्ञासा और नागरिक चेतना का राष्ट्रीय उत्सव बन गया। आध्यात्मिक वक्ता जया किशोरी ने कहा कि मुझे केवल इंडिया राइजिंग नहीं,बल्कि इंडिया अवेकिंग दिखता है। शांत दिमाग और मजबूत दिलों के साथ। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि लैंगिक न्याय से लेकर शासन तक, असली लड़ाई तब शुरू होती है जब युवा आगे आते हैं। सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि भारत का लोकतंत्र तब सुरक्षित रहता है। जब इसके युवा जागरूक और निडर हो। जीएल बजाज ने छात्र संसद कराकर साबित कर दिया है कि यहां के युवा देश को विकसित राष्ट्र बनाकर रहेंगे। पूर्व पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा कि आज की दुनिया में अनुशासन और कर्तव्य, विद्रोह से अधिक क्रांतिकारी बन चुके हैं। छात्रों के प्रश्नों से स्पष्ट है कि भारत का भविष्य सक्षम हाथों में है। वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप राय ने कहा कि न्याय सुलभ, समझने योग्य और प्रासंगिक होना चाहिए। क़ानूनी जागरूकता युवाओं तक पहुंचना बेहद जरूरी है। चारु प्रज्ञा ने कहा कि यह पीढ़ी टीवी डिबेट का इंतज़ार नहीं करती ये खुद अपनी आवाज़ बनाती है। छात्र संसद सिर्फ एक कॉनक्लेव नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय मंच खड़ा कर दिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।